USAID के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी, हजारों लोगों को छुट्टी पर भेजा, ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला

ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूएसएआईडी (USAID) के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ट्रंप सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यूएसएआईडी (USAID) के 2 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके अलावा, हजारों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह फैसला ट्रंप प्रशासन की ओर से लिया गया है, जिसमें यूएसएआईडी की भूमिका और इसके कार्यों को लेकर सवाल उठाए गए हैं.  नोटिस में कहा गया है कि साथ ही एजेंसी अमेरिका में लगभग 2,000 यूएसएआईडी कर्मियों को प्रभावित करने वाली बल में कटौती लागू करना शुरू कर रही है.

यूएसएआईडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि लगभग 4,600 यूएसएआईडी कर्मियों, कैरियर अमेरिकी सिविल सेवा और विदेश सेवा के कर्मचारियों में से अधिकांश को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा.

USAID ने अपने कर्मचारियों को एक नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि 23 फरवरी को रात 11:59 बजे से सभी प्रत्यक्ष नियुक्त कर्मचारियों को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा. हालांकि, उन कर्मचारियों को यह अवकाश नहीं मिलेगा जो मिशन-आधारित आवश्यक कार्यों, प्रमुख नेतृत्व और विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि अमेरिका की सत्ता संभालते ही ट्रंप ने सभी तरह के विदेशी मदद पर रोक लगाने का फैसला लिया है. जिसमें यूएसएड का यह फंड भी शामिल है.

Advertisement

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह भी कहा कि USAID को भारत में अच्छे इरादों के साथ काम करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब अमेरिका से यह सुझाव मिल रहे हैं कि इनकी कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan BIG BREAKING: लाइव रिर्पोटिंग के दौरान ब्लास्ट, NDTV रिपोर्टर की आंखों देखी
Topics mentioned in this article