संकट में ट्रूडो सरकार! भारतीय मूल के सांसद ने पत्र लिखकर कहा- अब आपको पीछे हट जाना चाहिए

कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या ने अपने पत्र में बीते दिनों वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का भी जिक्र किया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उनके इस्तीफे के बाद से स्थिति और बदतर हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कनाडा में ट्रूडो सरकार के लिए बढ़ा संकट

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हर बीतते दिन के साथ अपने सांसदों का भरोसा खोते दिख रहे हैं. बीते दिनों जहां ट्रूडो की नीतियों को गलत बताते हुए उनकी सरकार की वित्त मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था वहीं अब और सांसद ने ट्रूडो को पत्र लिखकर उनके प्रति अपना असंतोष व्यक्त किया है. कनाडा के पीएम ट्रूडो को ये पत्र कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने लिखा है. उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि आज जो स्थिति है उसे देखते हुए मैं ये कह सकता हूं कि अब आपको लेकर हाउस ऑफ कॉमन्स में किसी को कॉन्फिडेंस नहीं रहा है. ऐसे में मुझे लगता है कि अब आपको पीछे हट जाना चाहिए. 

चंद्रा आर्या ने अपने पत्र में आगे लिखा कि मैं आपका लगातार समर्थन करता आया हूं, मैंने आपका उस समय भी समर्थन किया था जब हमारे कुछ साथी आपसे आपका त्यागपत्र मांग रहे थे. इस पत्र में उन्होंने आगे क्रिस्टिया फ्रीलैंड ( पूर्व वित्त मंत्री) के इस्तीफे का भी जिक्र किया है. 

क्रिस्टिया फ्रीलैंड की जमकर की तारीफ

चंद्रा आर्या पीएम ने ट्रूडो को लिखे इस पत्र में पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे से मुझे व्यक्तिगत तौर पर बहुत दुख हुआ था. उन्होंने जिस समय इस्तीफा दिया उससे मैं काफी निराश था. मैं राजनीति में उनके काम का काफी सराहना करता हूं. आज जैसे हालात हैं उसमें वो आपकी जगह एक नए कुशल नेतृत्व के लिए एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभरी हैं. मुझे लगता है कि हम उनके नेतृत्व में इस लेगेसी को और आगे बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement

ट्रूडो के खालिस्तान प्रेम पर भी जता चुके हैं चिंता

ये कोई पहला मौका नहीं है जब कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या ने ट्रूडो सरकार और खुद पीएम ट्रूडो पर निशाना साधा हो. इसी साल अक्टूबर में चंद्रा आर्या ने ट्रूडो पन्नू और खालिस्तानी समर्थकों की धमकी की वहज से कनाडा में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. उन्होंने उस दौरान कहा था कि मैंने हाल ही में हुए घटनाक्रमों के बारे में कनाडा में रह रहे हिंदुओं की चिंताओं को सुना है. एक हिंदू सांसद के रूप में मैं खुद ऐसी चिंताओं का प्रत्यक्ष अनुभव भी कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा था कि मैं ये स्पष्ट कर दूं कि कनाडा के भीतर किसी भी रूप में विदेशी ताकतों द्वारा की गई कोई भी कार्रवाई या भागीदारी अस्वीकार्य है. कनाडाई होने के नाते हम नहीं चाहते कि कनाडा अन्य देशों के घरेली मामलों में हस्तक्षेप करे.खालिस्तानी उग्रवाद एक कनाडाई समस्या है औऱ इसे हल करना हमारी सरकार औऱ हमारी एजेंसियों का काम है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
DND Flyway पर नहीं देना होगा TOLL, Supreme Court ने ठुकराई याचिका | NDTV India
Topics mentioned in this article