US : 4,500 KG पटाखों से लदे ट्रक में लगी आग, रौशन हुआ आसमान, बंद हुआ हाईवे

अग्निशमन विभाग ने बताया कि ट्रक (Truck) की आग (Fire) के कारण हाईवे (Highway) को बंद कर दिया गया और टेंकर टास्क फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया. सोमवार सुबह तक सड़कों पर कई मील लंबा जाम देखे को मिला.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
US में पटाखों से लदे ट्रक में आग लगने से हाईवे पर हुई आतिशाबाज़ी

अमेरिका (US) में न्यूजर्सी (New Jersey) के निकट करीब 4,500 किलो पटाखों ( fireworks) से लगे एक ट्रक में हाईवे पर आग (Fire) लग गई. यह घटना 26 जून रविवार की है. इससे सड़क पर ही गाड़ी चालकों को आसमान में आतिशबाज़ी देखने का मौका मिल गया. यह मौका उन्हें अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई से कुछ दिन पहले ही मिल गया.  सेंट्रल जर्सी फायर डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर कहा कि जो क्रू मदद के लिए मौके पर पहुंचा उसमें एक आग बुझाने वाला ट्रक भी शामिल था.  

अग्निशमन विभाग ने बताया कि ट्रक की आग के कारण हाईवे को बंद कर दिया गया और टेंकर टास्क फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया. सोमवार सुबह तक सड़कों पर कई मील लंबा जाम देखे को मिला.  

ट्रक में रखे पटाखों में आग लग गई और यह जलते हुए वाहस के ऊपर फटने लगे. हाईवे के अधिकारियों को तुरंत रोड बंद करने को कह दिया गया था और आग बुझाने के लिए पानी की मांग की गई थी.  पुलिस के अनुसार ट्रक के ड्राइवर को जलते हुए डॉली टायर की बदबू आई जिसके बाद उसने रविवार को 10:30 पर ट्रक रोका. बाद में उसने अपनी बांह जलने के बारे में बताया. इस घटना के कारण के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है.  

यह पहली बार नहीं है जब पटाखों से लदे ट्रक में आग लगी हो.  पिछले साल नवंबर में ऐसी ही एक घटना ओहियो में हुई थी. जब पटाखों से भरे ट्रक में आग लगी थी और सभी दिशाओं में पटाखे फट रहे थे. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे.  

Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?
Topics mentioned in this article