Truck Driver की लगी लॉटरी, रातों-रात बना करोड़पति, जीत के बाद बताई ये बात

खुशी के मारे ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. उसने कहा, " जब मैं अपने ट्रक में आया तो मैंने अपना टिकिट स्क्रैच किया और मुझे यकीन नहीं हुआ ये देखकर कि मैंने $1 मिलियन का इनाम जीत लिया है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्रक ड्राइवर ने $1मिलियन की लॉटरी जीती है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमेरिका (US) में एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) रातों-रात करोड़पति हो गया. इस ट्रक ड्राइवर ने $1मिलियन की लॉटरी जीती है. शुरू में उसे पता नहीं था कि इनाम की राशि इतनी बड़ी है.  48 साल के ट्रक ड्राइवर ने मिशिगन से गुजरते हुए यह लॉटरी का ट्रक खरीदा था. Fox2 डेट्रॉइट ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है. इस व्यक्ति ने लॉटरी कार्ड स्क्रैच किया और ऑनलाइन नंबर देखा. इसके बाद उसे इनाम की राशि जीतने का संदेश मिला.

उसने mlive.com.से कहा, " जब मुझे इनाम की राशि का संदेश मिला तो मुझे लगा कि मैंने $2,000 का इनाम जीता था. खुशी के मारे ट्रक ड्राइवर को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. उसने कहा, " जब मैं अपने ट्रक में आया तो मैंने अपना टिकिट स्क्रैच किया और मुझे यकीन नहीं हुआ ये देखकर कि मैंने $1 मिलियन का इनाम जीत लिया है."  व्यक्ति ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि लॉटरी दफ्तर ने इनाम की पुष्टि की है,

Fox2 डेट्राइट ने कहा कि उस व्यक्ति को लॉटरी दफ्तर से कहा कि उसे एक बार में $693,000 की इनाम राशि लगभग दे दी जाए ना कि साल में 30 किश्तों में रकम को चुकाया जाए.  अब उसकी योजना एक नई गाड़ी खरीदने की है और वो बाकी के पैसे को जमा करेगा. मई में ब्रिटेन में रहने वाले एक जोड़ो का भी जैकपॉट लगा था. सेट फॉर लाइफ स्कीम में लॉरा हॉल और किर्क स्टीवन को अगले 30 सालों तक हर महीने 10,000 पाउंड मिलेंगे. यह जोड़ा 2019 से इस लॉटरी को खरीद रहा था और उन्होंने अपनी विजेता टिकट ऑनलाइन खरीदी थी.  

Featured Video Of The Day
The Great Shamsuddin Family: महिला क्रू के साथ बनी फिल्म 'द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली' खास क्यों?
Topics mentioned in this article