पूर्वी ताइवान में एक सुरंग में शुक्रवार को एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना में दर्जनों लोगों की मौत हो जाने की आशंका है, और बचाव कार्य जारी है, यह जानकारी रेलवे पुलिस ने दी है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के ताज़ातरीन अपडेट में रेलवे पुलिस ने कहा कि 36 यात्रियों को 'आउट ऑफ हॉस्पिटल कार्डियक अरेस्ट' श्रेणी में दर्ज किया था, जिसे उनके लिए लिखा जाता है, जिनमें जीवन के लक्षण शेष नहीं रहते हैं.
बयान में कहा गया कि 72 लोग अब भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं, जबकि 61 मुसाफिरों को अस्पताल भेजा गया है.
राष्ट्रपति साई इंग-वेन के कार्यालय के मुताबिक उन्होंने अस्पतालों को तैयार रहने के आदेश दिए हैं. बयान में कहा गया, "फंसे हुए लोगों को निकालना शीर्ष प्राथमिकता है..."
हादसा ताइवान के तटीय शहर हुआलिएन के निकट ईस्टर्न रेलवे लाइन पर सुबह 9:30 बजे (0130 GMT) हुआ. स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट UDN ने कुछ तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जिनमें ट्रेन का अगला हिस्सा सुरंग के भीतर पिचके हुए धातु के टिकड़े जैसा दिख रहा है.