इस भीषण टक्कर में 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.
Brazil Accident News: ब्राज़ील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सोमवार को एक ट्रक और पर्यटक के बीच टक्कर के कारण 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य बाहिया में चटीय यात्रा से पर्यटकों को ले जा रही एक बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई. इस भीषण टक्कर में 25 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. अभी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है.
राज्य के स्थानीय अग्निशमन विभाग चौकी ने एक बयान में कहा कि यह दुर्घटना अंतर्देशीय बाहिया में नोवा फातिमा और गेवियाओ शहरों के बीच एक संघीय सड़क पर रात में हुई. इसमें बताया गया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. बाहिया सिविल पुलिस ने कहा कि ज्यादातर पीड़ित मिनीबस में थे, दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Varanasi Temple Fire: वाराणसी के आत्मविश्वस्नेश्वर मंदिर के गर्भगृह में लगी आग | Breaking News