आज 13 इजरायली और 39 फिलिस्तीनी होंगे रिहा, मदद सामग्री के 120 ट्रक गाजा पहुंचे : मिस्र

मिस्र को रविवार को रिहाई के लिए तय 13 इजरायलियों और 39 फिलिस्तीनियों की लिस्ट मिली है. मिस्र और कतर की मध्यस्थता में किए गए चार दिन के संघर्ष विराम समझौते में बंधकों का यह तीसरा बैच है जिसे रिहा किया जा कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मिस्र को रविवार को रिहाई के लिए तय 13 इजरायलियों और 39 फिलिस्तीनियों की लिस्ट मिली.
काहिरा (मिस्र):

मिस्र को रविवार को रिहाई के लिए तय 13 इजरायलियों और 39 फिलिस्तीनियों की लिस्ट मिली है. मिस्र और कतर की मध्यस्थता में किए गए चार दिन के संघर्ष विराम समझौते में बंधकों का यह तीसरा बैच है जिसे रिहा किया जा कहा है. मिस्र की स्टेट इनफार्मेशन सर्विस (SIS) की प्रमुख दीआ राशवान ने एक बयान में यह बात कही है.

समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीआ राशवान के बयान में कहा गया है, ''संघर्ष विराम बिना किसी बाधा के जारी है.'' बयान में कहा गया है कि रविवार को सहायता सामग्री के 120 ट्रक मिस्र से गाजा पहुंचे. इनमें से दों ट्रकों में फ्यूल और दो ट्रकों में खाना पकाने के लिए गैस है.

Featured Video Of The Day
Sharda University Student Death Case में 2 टीचर समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज