आग का गोला बना विमान... दक्षिण फ्लोरिडा में बड़ा विमान हादसा, 3 की मौत

बोका रैटन पुलिस ने कहा कि बोका रैटन हवाई अड्डे के पास अंतरराज्यीय 95 के पास कई सड़कें बंद कर दी गई हैं. इस बीच, फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है, जिसमें तीन लोग सवार थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दक्षिण फ्लोरिडा के बोका रैटन में एक विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल की पटरियों के पास हुई. दुर्घटना में जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

बोका रैटन पुलिस ने कहा कि बोका रैटन हवाई अड्डे के पास अंतरराज्यीय 95 के पास कई सड़कें बंद कर दी गई हैं. इस बीच, फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने विमान की पहचान सेसना 310 के रूप में की है, जिसमें तीन लोग सवार थे. एफएए ने कहा कि विमान बोका रैटन हवाई अड्डे से तल्हासी के लिए रवाना होने के बाद सुबह करीब 10:20 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सोशल मीडिया पर कई दृश्यों में विमान में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. धुआं का बड़ा गुबार उठ रहा है, जबकि अग्निशमन कर्मी और पुलिस दल घटना राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
 

Featured Video Of The Day
Passwords की जगह यूज़ करें ये Trick, आपके Accounts को रखेगी सुरक्षित | Gadgets 360 With TG