यह देश Metaverse में खोलेगा मंत्रालय का दफ्तर, वर्चुअल दुनिया में होगा व्यापार

दुबई के म्यूज़ियम ऑफ द फ्यूचर में एक नया प्रोजक्ट लॉन्च किया गया है. इसमें घोषणा की गई है कि यूएई का वित्त मंत्रालय मेटावर्स में बनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Metaverse का यह मंत्रालय यह मंत्रालय विदेशी सरकारों के साथ समझौते करने के लिए भी तैयार रहेगा.( प्रतीकात्मक तस्वीर) 

यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE), जहां पहले ही दुनिया की सबसे लंबी इमारत है, उसने हाल ही में एक अहम मंगल मिशन लॉन्च किया था और अब यूएई मेटावर्स (Metaverse)  के क्षेत्र में भी नई मिसाल पेश करने जा रहा है. दुबई (Dubai) के म्यूज़ियम ऑफ द फ्यूचर (Museum of the future) में एक नया प्रोजक्ट लॉन्च किया गया है. इसमें घोषणा की गई है कि यूएई का वित्त मंत्रालय मेटावर्स में बनाया जाएगा. मेटावर्स एक विस्तृत वर्चुअल दुनिया होगी जहां कई तरह की दुकानें और दफ्तर मौजूद रहेंगे. ऐसे लोग जो अपने वर्चुअल रियलिटी दिखाने वाले चश्मे पहनेंगे वो कंपनियों के साथ कामकाज करते मंत्रालय को देख पाएंगे और साथ ही यह मंत्रालय विदेशी सरकारों के साथ द्विपक्षीय समझौते भी हस्ताक्षर करने के लिए तैयार रहेगा. 

मेटावर्स ऐसी ऑनलाइन दुनिया होगी जहां यूज़र खेल सकेंगे, काम कर सकेंगे और पढ़ सकेंगे. यूएई के वित्त मंत्रालय ने कहा कि हालांकि अभी भी यह "टेस्ट फेज़" में ही है. 

अब्दुल्ला बिन तोक़ अल मारी दुबई की मेटावर्स असेंबली का उद्घाटन कर रहे थे. यह सम्मेलन दुबई के म्यूज़ियम ऑफ फ्यूचर में हो रहा है जो एक छल्ले के आकार की इमारत में बना है. इसे अरेबिक शब्दों से सजाया गया है.  

Advertisement

इस दौरान टेक दुनिया के बड़े दिग्गज पधारे और उन्होंने एंटरप्रिन्योर और मेटावर्स को डेवलप करने वाले लोगों से बातचीत की. मेटावर्स को वास्तविक दुनिया के विस्तार के तौर पर बनाया जा रहा है.  

Advertisement

यूएई को उम्मीद है कि मेटावर्स देश की वार्षिक जीडीपी में 4 बिलियन डॉलर तक जोड़ सकता है और 2030 तक 40,000 नौकरियां दे सकता है.  

Advertisement

यूएई दुनिया की 10 बड़ी मेटावर्स अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनना चाहता है. दुबई ब्लॉकचेन से जुड़ी तकनीक में 1000 से अधिक कंपनियों को आकर्षित करना चाहता है इसके लिए आसाना वीज़ा नियम भी बनाए जा रहे हैं.  

Advertisement

फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया की मालिकान कंपनी मेटा का आंकलन है कि मेटावर्स मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका और तुर्की  की जीडीपी में अगले 10 सालों में $360 बिलियन तक जोड़ सकता है. 
 

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Topics mentioned in this article