बदल गई आदमी और औरत की परिभाषा...कैंब्रिज डिक्शनरी ने बताया, ऐसे होगा नया भाषा प्रयोग

लंबे समय से बनी रहीं परिभाषाएं अब भी हैं जो कहती हैं कि सेक्स और जेंडर की पहचान एक दूसरे से जुड़ी हुई रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कैंब्रिज डिक्शनरी में अब 'औरत' और 'आदमी' की परिभाषा बदल दी गई है. इस परिभाषा में उन लोगों को भी शामिल किया गया है, जो अपने जन्म के सेक्स से अलग अपने जेंडर की पहचान पहचान करते हैं. अब 'आदमी' की नई परिभाषा के अनुसार, एक व्यस्क आदमी वो है जो अपनी पहचान पुरुष के तौर पर बताता है, जिन्हें जन्म के समय चाहें अलग सेक्स की पहचान से क्यों ना देखा देखा गया हो." वहीं, 'औरत' की नई परिभाषा के अनुसार, एक ऐसा व्यस्क जो एक स्त्री के तौर पर रहता हो, और अपनी पहचान बताता हो, चाहें जन्म के समय, उसकी अलग सेक्स की पहचान अलग क्यों ना हो."

हालांकि, लंबे समय से बनी रहीं परिभाषाएं अब भी हैं जो कहती हैं कि सेक्स और जेंडर की पहचान एक दूसरे से जुड़े हुए रहती है. इस परिभाषा के अनुसार, इस डिक्शनरी ने दो उदाहरण भी दिए हैं, "आदमी" का मतलब समझाने के लिए. :  उदाहरण- मार्क एक ट्रांस आदमी है ( एक आदमी जो जन्म के समय स्त्रीलिंग कहा गया) और उसके डॉक्टर ने उसे सर्जिकल बदलाव करवाने से पहले कुछ समय के लिए एक आदमी की तरह रहने को प्रोत्साहित किया." 

"महिला" के लिए उदाहरण दिया गया है: "वह पहली ट्रांस महिला थी, जिसे राष्ट्रीय दफ्तर के लिए चुना गया और मैरी एक स्त्री है जिसे जन्म के समय पुर्लिंग से पहचाना गया."  

कैंब्रिज डिक्शनरी के प्रवक्ता ने टेलीग्राफ को बताया, " हमारे संपादकों ने यह बदलाव, औरत के लिए अक्टूबर में ही कर दिया था. उन्होंने औरत शब्द के लिए उपयोग के पैटर्न को ध्यान से स्टडी किया और इस परिणाम पर पहुंचे कि यह परिभाषा ही अंग्रेजी सीखने वालों को भाषा के प्रयोग को समझने में मदद करेगी. औरत की पहली परिभाषा भी बिना बदलाव के बरकरार है...जिसके अनुसार, "एक व्यस्क स्त्रीलिंग इंसान" लिखा गया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?