"भिखारियों का कटोरा तो अब ...", चीन समेत दूसरे देशों से लोन लेने को लेकर बोले पाक सेना के प्रमुख

सेना प्रमुख ने कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को सभी आशीर्वादों से नवाजा है और दुनिया की कोई भी ताकत देश की प्रगति को नहीं रोक सकती.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अपनी सरकार पर ही खड़े किए सवाल
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने दूसरे देशों से मिलने वाले लोन पर निर्भरता को खत्म करने के लिए पाकिस्तान को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकताओं पर जोर दिया है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान ने कुछ समय पहले ही IMF से लोन लिया है. और कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को चीन से भी लोन मिला है. 

सोमवार को खानेवाल मॉडल कृषि फार्म के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी एक गौरवान्वित, उत्साही और प्रतिभाशाली राष्ट्र है. मुझे ऐसा लगता है कि अब सभी पाकिस्तानियों को भिखारी का कटोरा फेंक देना चाहिए. पाकिस्तान के सेना प्रमुख का यह बयान इसलिए भी खास है क्योंकि पाकिस्तान चीन से भी लोन मिला है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान को आईएमएफ सौदे के आधार पर देश के विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद करने के लिए अपने सहयोगी चीन से अतिरिक्त 600 मिलियन अमरीकी डालर का लोन मिला है. 

जियो न्यूज के अनुसार इसी साल जुलाई में पाकिस्तान सरकार का कर्ज बढ़कर 2.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था. इसमें चीन से मिला 2.07 बिलियन अमेरिकी डॉलर का गैर-गारंटी वाला कर्ज भी शामिल है.

Advertisement

सेना प्रमुख ने कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को सभी आशीर्वादों से नवाजा है और दुनिया की कोई भी ताकत देश की प्रगति को नहीं रोक सकती.

Advertisement

जनरल मुनीर ने कहा कि स्टेट मां की तरह होती है और लोगों और स्टेट के बीच का रिश्ता प्यार और सम्मान का होता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और अर्थव्यवस्था एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे के लिए अपरिहार्य हैं.

Advertisement

सेना प्रमुख ने साथ ही कहा कि पाकिस्तानी सेना को अपने राष्ट्र की सेवा करने पर गर्व है, उन्होंने कहा कि सेना को अपनी ताकत लोगों से मिलती है और इसके विपरीत भी.जनरल मुनीर ने वादा किया कि जब तक पाकिस्तान मौजूदा संकट से बाहर नहीं निकल जाता, सेना चैन से नहीं बैठेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: क्या सही में Nitish Kumar ने Lalu Prasad Yadav को मुख्यमंत्री बनाया? | NDTV India
Topics mentioned in this article