- थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी संघर्ष में भारतीय दूतावास ने भारतीय मूल के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
- भारतीय दूतावास ने लोगों से बॉर्डर इलाकों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
- इस संघर्ष में थाईलैंड में पच्चीस से अधिक लोगों की जान गई है और कई गंभीर रूप से घायल हैं.
थाईलैंड और कंबोडिया के जारी युद्ध के बीच भारतीय दूतावास ने इन दोनों देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय मूल के लोग अगले कुछ समय तक इन दोनों देशों के बॉर्डर इलाकों से दूरी बना कर रखे.
आपको बता दें कि थाईलैंड और कंबोडिया के जारी संघर्ष हर बीतते दिन के साथ और खतरनाक होता दिख रहा है. इस लड़ाई में अभी तक थाईलैंड में 27 लोगों की जान जा चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं कंबोडिया में भी 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. दोनों देशों की लड़ाई में लड़ाकू विमानों, तोप-गोलों और जमीनी सेना का भी इस्तेमाल हो रहा है. इस जारी संघर्ष के बीच थाईलैंड बॉर्डर पर तनाव लगातार बढ़ रहा है.
इन सब के बीच खबर आ रही है कि कंबोडिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद तत्काल सीजफायर की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के राजदूत ने कहा है कि कंबोडिया ने बिना शर्त तत्काल युद्धविराम का अनुरोध किया है, और हम विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का भी आह्वान करते हैं.