कंबोडिया और थाईलैंड की तोपें शांत होते ही क्रेडिट लेने आ गए ट्रंप, US को बताया असली UN

Thailand Cambodia Clash: कंबोडिया ने इस बैठक का प्रस्ताव इसलिए दिया है ताकि दोनों देशों की सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त सर्वे और सीमांकन का काम फिर से कैसे शुरू किया जाए, इस पर चर्चा हो सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थाईलैंड-कंबोडिया के बीच गोलीबारी रुकने की क्रेडिट ली (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कंबोडिया ने थाईलैंड को जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में सीमा सर्वेक्षण और सीमांकन बैठक का प्रस्ताव भेजा है
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद में अपनी मध्यस्थता और शांति प्रयासों की सराहना की है
  • ट्रंप ने अमेरिका की तुलना UN से की है. उन्होंने विश्व शांति में UN की सक्रिय भूमिका बढ़ाने की बात कही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

कंबोडिया और थाईलैंड में कई दिनों तक चले झड़प के बाद एक बार फिर से सुलह हो गई है. इस बीच कंबोडिया ने थाईलैंड को 'त्वरित सीमा बैठक' का प्रस्ताव भेजा है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से क्रेडिट लेते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने अमेरिका की तुलना संयुक्त राष्ट्र से कर दी. कंबोडिया में सीमा मामले के राज्य सचिवालय ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. इसके मुताबिक, कंबोडिया ने थाईलैंड को एक कूटनीतिक नोट भेजा है, जिसमें जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में कंबोडिया के सिएम रीप प्रांत में जमीन सीमांकन पर कंबोडिया-थाईलैंड संयुक्त आयोग की मीटिंग करने का प्रस्ताव है.

कंबोडिया ने इस बैठक का प्रस्ताव इसलिए दिया है ताकि दोनों देशों की सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त सर्वे और सीमांकन का काम फिर से कैसे शुरू किया जाए, इस पर चर्चा हो सके. हालांकि, थाईलैंड की ओर से इस पर किसी भी तरह की कोई प्रक्रिया सामने नहीं आई है.

दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शुरू हुई लड़ाई कुछ समय के लिए रुक जाएगी, और वे हमारे हाल ही में हुए वास्तविक समझौते के अनुसार शांति से रहने लगेंगे. मैं दोनों महान नेताओं को इस तेजी से और बहुत सही नतीजे पर पहुंचने के लिए उनकी काबिलियत के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह तेज और निर्णायक था, जैसा कि इन सभी स्थितियों में होना चाहिए."

यूएन से यूएस की तुलना करते हुए ट्रंप ने आगे लिखा, "अमेरिका, हमेशा की तरह, मदद करने में गर्व महसूस कर रहा था. पिछले ग्यारह महीनों में, आठ महीनों में मैंने जितने भी युद्ध और झगड़े सुलझाए और रोके हैं, शायद अमेरिका असली संयुक्त राष्ट्र बन गया है, जिसने उनमें से किसी में भी बहुत कम मदद या मदद नहीं की है, जिसमें रूस और यूक्रेन के बीच अभी चल रही तबाही भी शामिल है. संयुक्त राष्ट्र को विश्व शांति में सक्रिय और शामिल होना शुरू कर देना चाहिए."

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में रुकेगी जंग, ताइवान बनेगा एशिया का अखाड़ा? 2026 में इन 5 संघर्षों पर रहेगी नजर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manikarnika Ghat पर विवाद क्यों? आस्था पर किसको दिखा वोट का मौका? | CM Yogi | Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article