बांग्लादेश में 10 आतंकी, अलगाववादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को सुरक्षा कारणों से बंदरबन के रूमा और रोवांगचारी इलाकों में पर्यटकों की आगमन पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुरुवार रात को बंदरबन और रंगमती जिलों के विभिन्न इलाकों में आतंकी ठिकानों पर छापेमारी हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बांग्लादेश (Bangladesh) में आतंकवादी (Terrorist) समूह के सात और अलगाववादी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रैपिड एक्शन बटालियन के अनुसार, उन्होंने गुरुवार रात को बंदरबन और रंगमती जिलों के विभिन्न इलाकों से आतंकवादी समूह जमातुल अंसार फिल हिंदल शर्कीरा के सात सदस्यों और पहाड़ी अलगाववादी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया.आरएबी मीडिया विंग के निदेशक, कमांडर खंडाकर अल मोईन ने कहा कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया , हालांकि आरएबी ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है.

इससे पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को सुरक्षा कारणों से बंदरबन के रूमा और रोवांगचारी इलाकों में पर्यटकों की आगमन पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई है.
यह वीडियो भी देखें :- जय जवान: विजय देवरकोंडा केमिकल वारफेयर ड्रिल में हुए शामिल

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan का Discharge Video ट्वीट कर Sanjay Nirupam ने उठाए सवाल पूछा, 5 दिन में इतना Fit?
Topics mentioned in this article