तुर्किए की राजधानी अंकारा में संसद के पास आज एक आतंकवादी हमला (Terrorist Attack Near Turkey Parliament) हुआ है, जिसमें दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए. यह जानकारी आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को दी. मंत्रालय ने कहा कि सुबह 9:30 बजे (0630 GMT) दो हमलावर एक कमर्शियल वाहन में आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के एंट्री गेट के सामने पहुंचे और बम से हमला कर दिया. सोशल मीडिया पोस्ट में आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि आत्मघाती हमले में एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा पुलिस की गोलीबारी में मारा गया. इस आतंकी हमले में दो अधिकारियों को मामूली चोट लगी है.
ये भी पढे़ं-"यह व्यवहार गलत": ब्रिटेन के गुरुद्वारे ने की भारतीय उच्चायुक्त को रोके जाने की निंदा
तुर्किए की संसद के पास आतंकी हमला
तुर्किए मीडिया के मुताबिक आतंकवादियों ने जिस जिले को निशाना बनाया है वहां पर तुर्किए की संसद के साथ ही कई अन्य मंत्रालय भी स्थित हैं. तुर्की की संसद को छुट्टी के बाद आज राष्ट्रपति एर्दोगन के संबोधन के साथ एक बार फिर से खोला जाना था. वहां के टीवी चैनल एनटीवी ने जिले में हुई गोलीबारी की घटना की सूचना दी. तुर्किए के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर घटना की जानकारी दी है. हालांकि उनका ट्वीट तुर्किए भाषा में है जिसको हमने हिंदी में ट्रांसलेट किया है.
'एक आतंकी ने खुद को बम से उड़ाया'
गृहमंत्री ने कहा कि," हमारे आंतरिक मामलों के मंत्रालय के सामान्य सुरक्षा निदेशालय के एंट्री गेट के सामने 2 आतंकियों ने बम से हमला किया. ये आतंकी छोटे कमर्शियल वाहन से वहां पहुंचे थे. यह घटना करीब 9.30 बजे हुई. इस दौरान एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा आतंकवादी ढेर हो गया. बमबारी की वजह से लगी आग में 2 पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हुए हैं. हम अपने नायकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.आतंकवाद को लेकर हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक आखिरी आतंकवादी को भी खत्म नहीं कर दिया जाता."
ये भी पढ़ें-"ये संबंध चंद्रयान की तरह....": अमेरिका और भारत के रिश्तों पर एस जयशंकर