अमेरिका में हड़कंप : ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में जोरदार ब्लास्ट, एलन मस्क बोले- ये आतंकी हमला, VIDEO आया सामने

इस घटना से कुछ देर पहले ही न्यू ऑरलियन्स में एक ड्राइवर ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था और इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई अन्य घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

अमेरिका के लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के कांच के एंट्रेंस के ठीक बाहर बुधवार सुबह एक साइबरट्रक में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस और एफबीआई अधिकारियों ने कहा कि वाहन का प्रकार और आग का स्थान कई सवाल खड़े करते हैं. 

घटना से पहले न्यू ऑरलियन्स में पिकअप ट्रक ने 15 लोगों को कुचल दिया था

बता दें कि इस घटना से कुछ देर पहले ही न्यू ऑरलियन्स में एक ड्राइवर ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था और इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई अन्य घायल हो गए थे. एफबीआई घटनास्थल पर मिले कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण की जांच कर रही है जिसे आतंकवादी कृत्य कहा जा रहा है.

लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कही ये बात

लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा, "लास वेगास के एक प्रतिष्ठित बुलेवार्ड पर हुए विस्फोट के बाद, हम अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहे हैं." "हम सेकेंडरी डिवाइसों की तलाश कर रहे हैं. हम इसे धीरे-धीरे कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम अपने समुदाय में सुरक्षित रहें."

Advertisement

घटना में अज्ञात चाल की हो गई मौत

मैकमैहिल ने कहा कि एक्सप्लोजन से कोई अन्य खतरा नजर नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से वाहन के अज्ञात चालक की मौत हो गई और लगभग 7 लोग घायल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने समुदाय के लोगों से कहा है कि वो इस इलाके से दूर रहें. मैकमैहिल ने कहा कि वो इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं लेकिन अभी हादसे से जुड़ी कोई अन्य जानकारी नहीं दे सकते हैं. बता दें कि बुधवार सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. 

Advertisement

ट्रंप होटल पर हमला खड़े कर रहा कई सवाल

उन्होंने कहा, "हालांकि, साइबरट्रक... ट्रंप होटल पर हमला बहुत सारे सवाल खड़े करता है, जिनके हमें जवाब ढूंढने हैं और उन जवाबों के साथ आगे बढ़ना है." बता दें कि साइबरट्रक एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा बनाए जाते हैं. वहीं मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनर सर्कल का हिस्सा हैं. इससे सोशल मीडिया पर यह चिंता पैदा हो गई है कि यह एक राजनीति से प्रेरित हमला था. 

Advertisement

पहले निकला धुआ और फिर हुआ बड़ा विस्फोट 

मैकमैहिल ने कहा कि साइबरट्रक होटल के सामने "होटल के कांच की एंट्रेंस तक" आ गया. मैकमैहिल ने कहा, “हमने देखा कि वाहन से धुआं निकलने लगा और फिर ट्रक से एक बड़ा विस्फोट हुआ.” एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक शख्स ने बताया कि विस्फोट के समय वे होटल के सामने मौजूद थे, जिसमें एक पूरी तरह से जली हुई साइबरट्रक दिखाई दे रही है, जिसमें से फटने जैसी आवाज आ रही है.

Advertisement

देखें कैसे धू-धू कर जला साइबरट्रक

इस पर एलन मस्क ने एक के बाद एक एक्स पर कई पोस्ट किए हैं और बताया कि आजतक किसी साइबरट्रक से ऐसा कुछ नहीं किया गया है और उनकी कंपनी की सीनियर टीम इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इसके साथ ही मस्क ने इसे आतंकी हमला भी बताया. 

एलन मस्क ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि यह आतंकी हमला हो सकता है. उन्होंने लिखा, साइबरट्रक और न्यू ऑरलियन्स वाले F-150 सुसाइड बॉम्ब को टूरो से रेंट पर लिया गया था. हो सकता है कि दोनों का आपस में कुछ संबंध हो.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: बंधकों की रिहाई नहीं तो... इजरायल का गाजा को सीधा अल्टीमेटम