‘धार्मिक नारे लगाकर..’, दुबई में पाकिस्तानी नागरिक के हमले में तेलंगाना के 2 लोगों की मौत

एक पाकिस्तानी नागरिक ने दुबई की बेकरी में धार्मिक नारे लगाने के बाद हमला किया जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत हो गई और एक तीसरा घायल हो गया. यह दावा दोनों मृतकों के परिजनों ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कथित घटना उस बेकरी में हुई जहां दोनों पीड़ित काम करते थे (प्रतिकात्मक फोटो)

एक पाकिस्तानी नागरिक ने दुबई की बेकरी में धार्मिक नारे लगाने के बाद हमला किया जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत हो गई और एक तीसरा घायल हो गया. यह दावा दोनों मृतकों के परिजनों ने किया है. निर्मल जिले के सोन गांव के अष्टपु प्रेमसागर (35) की 11 अप्रैल को तलवार से हत्या कर दी गई थी. उनके चाचा ए पोशेट्टी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह बताया. कथित घटना उस बेकरी में हुई जहां दोनों पीड़ित काम करते थे.

प्रेमसागर पिछले पांच-छह साल से बेकरी में काम कर रहा था. पॉशेट्टी ने कहा कि वह आखिरी बार अपने परिवार से दो साल पहले मिला था. प्रेमसागर अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. पोशेट्टी ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों को इसके बारे में नहीं बताया गया है और उन्होंने सरकार से उनके शव को भारत लाने में मदद करने का आग्रह किया है.

उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि प्रेमसागर के परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें सहायता दी जाये. इस बीच, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि दूसरे मृतक का नाम श्रीनिवास था, जो निजामाबाद जिले का रहने वाला था.

एक तीसरा व्यक्ति, जिसका नाम सागर है, हमले में घायल हो गया और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी पत्नी भवानी ने निजामाबाद जिले में मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी.

Advertisement

हत्याओं पर दुख जताते हुए, केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा कि उन्होंने शवों को भारत लाने में मदद के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है. केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दुबई में तेलंगाना के दो तेलुगु युवाओं, निर्मल जिले के अष्टपु प्रेमसागर और निजामाबाद जिले के श्रीनिवास की नृशंस हत्या से गहरा सदमा लगा. इस मामले पर माननीय विदेश मंत्री एस जयशंकर जी से बात की और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को पूरा समर्थन और बॉडी की तत्काल स्वदेश वापसी का आश्वासन दिया है."

Advertisement

एस जयशंकर को मदद के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय भी मामले में तेजी से न्याय सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा. वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की है और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी उनके संपर्क में हैं.

Advertisement

उन्होंने एक्स पर कहा, "तेलंगाना के दोनों वर्कर्स अष्टपु प्रेम सागर और श्रीनिवास की दुखद हत्या से गहरा दुख हुआ, जिन पर 11 अप्रैल को वर्किंग आवर्स के दौरान दुबई में मॉडर्न बेकरी एलएलसी में एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा बेरहमी से हमला किया गया था."

Advertisement

उन्होंने कहा, भारतीय वाणिज्य दूतावास के माध्यम से दुबई पुलिस से "प्रक्रिया में तेजी लाने" का आग्रह किया गया है. उन्होंने मामले को तत्परता से आगे बढ़ाने में तेज प्रतिक्रिया के लिए विदेश मंत्रालय को धन्यवाद दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: 17 साल के बेटे की हत्या पर बिलख-बिलख कर रोयी मां | Lady Don Ziqra
Topics mentioned in this article