14 वर्षीय लड़की से रूह कंपा देने वाली हैवानियत, रेप कर हाथ और गला काटा; पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता

कोलंबस पुलिस डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट ब्रायन स्टील ने बताया कि लड़की की हत्या की गई, उसके साथ रेप हुआ, उसके हाथ और गला लगभग काट दिया गया था. स्टील ने कहा, "यह मेरे द्वारा सुना गया सबसे भयावह मामला है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वॉशिंगटन:

अमेरिका के ओहियो में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 13 साल की बच्ची, जो करीब एक हफ्ते पहले लापता हो गई थी, उसका शव एक जले हुए घर में मिला. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उसके पिता डार्नेल जोन्स को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार किया है. जोन्स पर अपनी ही बेटी के साथ रेप और मर्डर का शक है. हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी से एक दिन पहले वह टीवी पर अपनी बेटी के लापता होने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सामने आया था.

पुलिस वाले ने बताया जिंदगी का सबसे भयावह मामला

लड़की का शव उसके 14वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले मिला. कोलंबस पुलिस डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट ब्रायन स्टील ने बताया कि लड़की की हत्या की गई, उसके साथ रेप हुआ, उसके हाथ और गला लगभग काट दिया गया था. स्टील ने कहा, "यह मेरे द्वारा सुना गया सबसे भयावह मामला है." जांच में पता चला कि जोन्स ने स्थानीय न्यूज़ चैनल पर दावा किया था कि 16 मार्च को बेटी ने उसे फोन कर बताया था कि वह डरी हुई है, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि कोई घर में घुसने की कोशिश कर रहा है.  उस रात कीमानी अपनी दादी के घर पर अकेली थी, जहां वह आमतौर पर रहती थी.

हालांकि, पुलिस को जोंस के बयानों में विरोधाभास मिला, जिसके बाद संदेह गहरा गया. रविवार को 33 वर्षीय जोन्स के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया और उसे कोलंबस में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के वक्त उसके पास एक बंदूक भी थी. लड़की की मां तियारा कास्टेन ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार अपनी बेटी को 15 मार्च को देखा था, जब जोन्स उसे घर लाया था. दूसरी ओर, लड़की की दादी डोरोथी लैटिग्यू ने घर लौटने पर कमरे में सामान बिखरा हुआ पाया.

ऑटोप्सी रिपोर्ट से क्या कुछ पता चला

सोफे के पास लड़की के अंडरक्लोथ्स और डाइनिंग रूम के फर्श पर उसके पजामे मिले. ऑटोप्सी रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि मौत गर्दन पर कई गहरे घावों से हुई. लेफ्टिनेंट स्टील ने कहा, "यह एक ऐसा जानवर है जो हमारे शहर में आया."  टोलेडो पब्लिक स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि लड़की अपनी प्राइमरी स्कूल में ऑनर लिस्ट में थी और इस हफ्ते उसे दयालुता पुरस्कार मिलने वाला था. इस घटना ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi News: 'सुसाइड जैकेट' वाला ISIS प्लान फेल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail