अफगानिस्तान (Afghanistan)में तालिबान सरकार (Taliban administration) ने बुधवार को हत्या के एक आरोपी को सार्वजनिक तौर पर स्टेडियम में सजा-ए-मौत दी है. अगस्त 2021 में फिर से अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के बाद यह पहली बार है, जब किसी व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से मौत दी गई है. तालिबानी अधिकारी के अनुसार, यह सजा शरिया कानून के तहत दी गई है. बीच सड़क आरोपी को फांसी पर लटका दिया गया.
अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात (IEA) के शीर्ष प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के अनुसार, पश्चिमी फराह प्रांत में सैकड़ों दर्शकों और प्रांत सहित तालिबान के कई शीर्ष अधिकारियों के सामने आरोपी को फांसी दी गई. देश की तीन सर्वोच्च अदालतों और तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा द्वारा अनुमोदन के बाद मुजाहिद ने कहा, "सजा देने का निर्णय बहुत सावधानी से किया गया था."
फांसी पर लटकाए गए व्यक्ति की पहचान हेरात प्रांत के ताजमीर के रूप में हुई है. उसे पांच साल पहले एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने और उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन चोरी करने का दोषी ठहराया गया था.
प्रवक्ता मुजाहिद के एक बयान में कहा गया है कि पीड़ित परिवार द्वारा अपराध का आरोप लगाने के बाद तालिबान सुरक्षा बलों ने ताजमीर को गिरफ्तार कर लिया था. बयान में यह नहीं बताया गया कि गिरफ्तारी कब हुई, लेकिन ताजमीर ने कथित तौर पर हत्या की बात कबूल कर ली थी.
1990 के दशक के अंत में देश के पिछले तालिबान शासन के दौरान समूह ने तालिबान अदालतों में अपराधों के दोषी लोगों को सार्वजनिक रूप से फांसी, कोड़े मारने और पत्थर मारने का काम किया था. 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद 20 साल के युद्ध के बाद अमेरिका और नाटो बलों के देश से बाहर होने के अंतिम हफ्तों में तालिबान ने शुरू में अधिक उदार होने और महिलाओं और अल्पसंख्यक अधिकारों की अनुमति देने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें:
तालिबान ने 9 साल बाद अपने संस्थापक की कब्र का खोला राज़...छिपा कर रखने की थी यह वजह
अफगानिस्तान: अकेले शॉपिंग के लिए जाने पर तालिबान ने महिलाओं पर सरेआम बरसाए कोड़े, VIDEO
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)