तालिबान कमांडर (Taliban commander) ने कथित तौर पर अपनी नवविवाहित दुल्हन (Newlywed Bride) को घर ले जाने के लिए एक सैन्य हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तालिबानी कमांडर अपनी दुल्हन को पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगार से खोस्त प्रांत तक हेलीकॉप्टर के जरिये लेकर पहुंचा. अफगानिस्तान के स्थानीय मीडिया खामा प्रेस ने दावा किया है कि तालिबानी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर तालिबान की हक्कानी शाखा का कमांडर बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कमांडर दुल्हन के घर के पास उतरता हुआ दिखाई दे रहा है. मीडिया पोर्टल के अनुसार, शादी के दौरान कमांडर ने कथित तौर पर अपने ससुर को दुल्हन के बदले में 12 लाख अफगानी मुद्रा दहेज के रूप में दी है.
एएनआई के करीबी सूत्रों ने दावा किया कि वह खोस्त में रहता है और उसकी पत्नी का घर लोगर के बरकी बराक जिले में था. सूत्रों ने बताया कि घटना शनिवार को लोगर प्रांत के बरकी बराक जिले के शाह मजार इलाके की है.
कमांडर का बचाव करते हुए तालिबान के उप प्रवक्ता कारी यूसुफ अहमदी ने तर्क दिया कि आरोप झूठे हैं. उन्होंने कमांडर पर टिप्पणी को ‘दुश्मनों का प्रोपगेंडा‘ करार दिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात ने तालिबानी कमांडर द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सैन्य हेलीकॉप्टर के आरोप को खारिज कर दिया है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल वीडियो को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने इसकी निंदा की और कहा कि यह सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग है.
ये भी पढ़ेंः
* Pakistan में बिजली संकट : खुलेंगे बंद पड़े 18 ऊर्जा संयंत्र, बैठक के बाद PM Shehbaz Sharif का नया आदेश
* भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के तहत छह टन दवा भेजी
* Afghanistan के गुरुद्वारे पर आतंकी हमले में मारे गए सविंदर की अस्थियों संग India पहुंचेंगे 11 सिख
भारत ने अफगानिस्तान को 3,000 मीट्रिक टन गेहूं की नई खेप भेजी