सीरिया की राजधानी दश्मिक पर इजरायल का हमला, फेमस न्यूज एंकर सफा अहमद की मौत

इजरायली हमले से जुड़े  सोशल मीडिया पर जो फुटेज पोस्ट किए गए हैं, उनमें सड़क पर कार आग की लपटों से घिरी दिखाई दे रही है. हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि एंकर सफा अहमद (News Anchor Safaa Ahmad Died) भी मारे गए तीन नागरिकों में शामिल हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins

इजरायल लेबनान में तो पहले से ही बम और मिसाइलें बरसा रहा है. अब सीरिया की राजधानी दश्मिक पर भी हमला (Israel Attack On Damascus) कर दिया है. इन हमलों में सीरियाई अरब न्यूज एजेंसी (SANA) की एंकर सफा अहमद की मौत (News Anchor Safaa Ahmad Death) हो गई है. उनके साथ ही कुछ अन्य नागरिक भी इन हमलों में मारे गए हैं,वहीं 9 लोगों के घायल होने की खबर है, ये जानकारी सरकारी मीडिया के हवाले से सामने आई है.

ये भी पढ़ें- लेबनान में जमीनी हमले करने को तैयार इजरायल, अमेरिका को पहले ही बता दिया, ऐसा था रिएक्शन

हमले में सीरियन न्यूज एंकर की मौत

न्यूज एजेंसी SANA ने पहले बताया था कि इजरायल ने मंगलवार को सीरिया की राजधानी को निशाना बनाकर  "विश्वासघाती हमले" किए. इन हमलों में उनकी टेलीविजन एंकर सफा अहमद की जान चली गई.

लेबनान के बाद दश्मिक को बनाया निशाना

इजरायली हमले से जुड़े  सोशल मीडिया पर जो फुटेज पोस्ट किए गए हैं, उनमें सड़क पर कार आग की लपटों से घिरी दिखाई दे रही है. हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि एंकर सफा अहमद भी मारे गए तीन नागरिकों में शामिल हैं.

लेबनान में तबाही के बीच दश्मिक में भी हमले

इज़रायल की तरफ से भी इसे लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. लेबनान में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के बीच सीरिया की राजधानी दश्मिक पर इजरायली हमलों की खबर सामने आई है.

लेबनान में सोमवार को हुए इजरायली हमलों में करीब 95 लोग मारे गए और 172 घायल हो गए थे. अब सीरिया की राजधानी पर भी इजरायल ने हमला बोल दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Flood News: बिहार में नदियों का तांडव, 13 जिलों में पानी बना परेशानी, देखिए NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article