फोटो स्टोरीः देखिए, विद्रोहियों ने असद के पिता की कब्र तक नहीं छोड़ी

असद अपने परिवार के साथ रूस में हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें पनाह दी है. इधर विद्रोही हर एक उस जगह को निशाना बना रहे हैं जो असद से जुड़ी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

सीरिया (Syria) के विद्रोहियों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटा दिया है. लंबे समय तक चले गृहयुद्ध के बाद हाल ही में विद्रोहियो ने देश पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ ही पूरे सीरिया पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया है. इस बीच राष्ट्रपति बशर अल असद देश छोड़कर चले गए हैं. असद अपने परिवार के साथ रूस में हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें पनाह दी है. इधर विद्रोही हर एक उस जगह को निशाना बना रहे हैं जो असद से जुड़ी हुई है. 

जिस शख्स ने सीरिया पर 29 साल तक एक क्षत्र राज किया था, जिस शख्स के बेटे ने 24 साल तक राज किया. जिस बाप बेटे की जोड़ी ने 53 साल तक राज किया. उस राज की धमक को दरकने और बुत को गिराए जाने में 53 घंटे भी नहीं लगे.

अरब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के लीडर मोहम्मद अल-बशीर सीरिया के अंतरिम सरकार के मुखिया होंगे. इससे पहले उन्होंने सीरिया के इदलिब राज्य में HTS की सरकार का नेतृत्व किया था.

सीरिया भूराजनीतिक रूप से अहम है. इसकी सीमा इराक, तुर्किये, जॉर्डन, लेबनान और इजरायल जैसे देशों से लगती है. सीरिया पर नियंत्रण अहम व्यापार मार्गों, ऊर्जा गलियारों तक पहुंच प्रदान करता है. यहां तख्तापलट से वर्चस्व की लड़ाई और बढ़ेगी.

सीरिया में 2011 में हुए विरोध प्रदर्शन को संभालने में असद की विफलता ने सीरिया को गृहयुद्ध में झोंक दिया. पांच लाख से अधिक लोग मारे गए, छह लाख शरणार्थी बन गए.  रूस और ईरान के सैन्य समर्थन के कारण हालांकि असद उस दौरान बंटे हुए विद्रोहियों से बच गए.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bengal में ED के खिलाफ FIR दर्ज | Mamata Banerjee |ED Raid
Topics mentioned in this article