सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से कैसे धरती पर लाएगा NASA? मिशन ‘घरवापसी’ समझिए

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के ये दो अंतरिक्ष यात्री केवल 10 दिनों के मिशन के लिए अंतरिक्ष में गए थे. लेकिन पिछले 9 महीनों से दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तैनात सुनीता विलियम्स
अल्टर्ड बाई एनडीटीवी इंडिया, NASA
नई दिल्ली:

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के ये दो अंतरिक्ष यात्री केवल 10 दिनों के मिशन के लिए अंतरिक्ष में गए थे. लेकिन पिछले 9 महीनों से दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. आखिरकार अच्छी खबर आई, दोनों की धरती पर वापसी की तारीख फाइनल हो गई है. नासा के अधिकारियों ने बताया है कि स्पेस स्टेशन पर मौजूद दो और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ दोनों 16 मार्च को धरती पर लौटेंगे.

इस एक्सप्लेनर में हम आपको एकदम आसान शब्दों में इन सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे:

  • सुनीता और बुच अंतरिक्ष में कैसे ‘फंस' गए?
  • 9 महीनों में क्या कोशिशें हुईं?
  • मिशन घरवापसी: अब वापस कैसे लाया जाएगा?
  • क्या NASA ने शुरू में खतरे को नजरअंदाज किया?

Q: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में कैसे ‘फंस' गए?

NASA के लिए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पिछले साल 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की पहली चालक दल परीक्षण उड़ान (क्रू टेस्ट फ्लाइट)  पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. बोइंग स्टारलाइनर  एक अंतरिक्ष यान है जिसे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और दूसरे लो-अर्थ-आर्बिट के टारगेट तक चालक दल को ले जाने और ले आने के लिए डिजाइन किया गया है.

मिशन के अनुसार सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, दोनों को स्पेस स्टेशन पर लगभग 10 दिनों तक ही रहना था. लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी आ गई और स्पेस स्टेशन पर वह डॉक नहीं कर पाया. कोशिश कई बार की गई लेकिन इस खराबी को दूर नहीं किया जा सका. 

आखिरकार हारकर नासा ने सितंबर में स्टारलाइनर को दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के बिना ही वापस धरती पर बुला लिया.

Q: 9 महीनों में क्या कोशिशें हुईं?

स्टारलाइनर के धरती पर वापस आने के कुछ हफ्ते बाद NASA ने नया मिशन भेजा. NASA के निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव को SpaceX क्रू-9 मिशन पर ड्रैगन अंतरिक्ष यान में दो रिजर्व सीटों के साथ लॉन्च किया गया. प्लान यह था कि फरवरी में इसी अंतरिक्ष यान में बैठाकर सुनीता और बुच को लाया जाएगा. तबतक दोनों निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव के साथ मिलकर स्पेस स्टेशन पर काम करेंगे. चारों के आने से पहले स्पेस स्टेशन पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर 4 अंतरिक्ष यात्रियों को भेजना था. हालांकि फरवरी में SpaceX क्रू-9 मिशन लॉन्च नहीं किया जा सका.

मिशन घरवापसी: अब वापस कैसे लाया जाएगा?

अब NASA SpaceX क्रू-10 मिशन भेज रहा है. लगभग छह महीने के लिए तय इस मिशन के तहत फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर (केएससी) से 12 मार्च को चार अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च किया जाएगा.

जब यह टीम स्पेस स्टेशन पहुंच जाएगी, तब वहां पर मौजूद चारों अंतरिक्ष यात्री-  सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव वहां पहले से मौजूद SpaceX क्रू-9 मिशन के ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर बैठकर वापस आ जाएंगे. यह अंतरिक्ष यान 16 मार्च को धरती पर लैंड करेगा.

SpaceX क्रू-10 मिशन की कमान नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन के हाथों में होगी जबकि निकोल एयर्स पायलट होंगी. मिशन विशेषज्ञ के तौर पर जापान की स्पेस एजेंसी JAXA के ताकुया ओनिशी और रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के किरिल पेसकोव भी शामिल होंगे.

क्या NASA ने शुरू में खतरे को नजरअंदाज किया?

एनडीटीवी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हिसिलब्लोअर्स ने आरोप लगाया है कि क्रू टेस्ट फ्लाइट मिशन में शामिल बोइंग और नासा के अधिकारियों को स्टारलाइनर में मौजूद तकनीकी खराबी के बारे में पता था, लेकिन वे आगे बढ़ गए क्योंकि उन्हें लगा कि ये खराबी बहुत छोटी थी और इससे लॉन्च में और देरी हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर दफन मिला 3 अरब साल पुराना समुद्र तट, चीन के रोबोट ने क्या पता लगाया है?

Featured Video Of The Day
Bihar election: IIP पार्टी के IP Gupta का दावा: अपने सिंबल Symbol पर लड़ेंगे, किसी से समझौता नहीं
Topics mentioned in this article