Video : लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर लगा सूटकेस का ढेर, पैसेंजर्स को घंटों तक करना पड़ा इंतजार

दुनियाभर में फेमस लंदन का एयरपोर्ट इन दिनों अलग वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल हीथ्रो एयरपोर्ट पर सूटकेस का ढेर लगा दिखाई दिया. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि आखिर किस वजह एयरपोर्ट पर ये नजारा देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एयरपोर्ट के फर्श पर बिखरे पड़े सूटकेस

जब भी कोई शख्स बाहर यात्रा करने जाता है तो उसके साथ उसका जरूरी सामान से भरा बैग या फिर सूटकेस होता है. इन दिनों पैसेंजर्स के यही सूटकेस लंदन के एयरपोर्ट पर बिखरे नज़र आ रहे थे. दरअसल फोटो में जो नज़ारा दिख रहा है वो इसलिए है क्योंकि टर्मिनल 2 के बैगेज सिस्टम में "तकनीकी समस्या" आ गई थी. जिसके बाद लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के फर्श पर सैकड़ों सूटकेस का ढेर लग गया.

बैगेज सिस्टम में खराबी आने की वजह से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा. निराश पैसेंजर्स ने ट्विटर पर इस वाकये के बारे में बताया. कुछ पैसेंजर्स ने दावा किया कि उन्हें सामान को हासिल करने में दो घंटे की देरी हुई. सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें पैसेंजर्स को परेशान होते देखा जा सकता है. बीबीसी के मुताबिक हीथ्रो एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुछ यात्रियों को अपने सामान के बिना यात्रा करनी पड़ सकती है.

उन्होंने कहा, "पहले आज टर्मिनल 2 बैगेज सिस्टम के साथ एक तकनीकी समस्या थी जिसे अब हल कर लिया गया है ... हम यात्रियों को जल्द से जल्द उनके सामान के साथ फिर से जोड़ने के लिए एयरलाइंस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, इस असुविधा के लिए हमें खेद है" हीथ्रो एयरपोर्ट ब्रिटेन के सबसे बड़े और सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.  हीथ्रो यूरोप का सबसे व्यस्त और दुनिया का सातवां सबसे बिजी एयरपोर्ट है.

Advertisement

VIDEO: अग्निपथ को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटी सरकार, अग्निवीरों को 16 पब्लिक सेक्‍टर में 10% आरक्षण

Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया