जब भी कोई शख्स बाहर यात्रा करने जाता है तो उसके साथ उसका जरूरी सामान से भरा बैग या फिर सूटकेस होता है. इन दिनों पैसेंजर्स के यही सूटकेस लंदन के एयरपोर्ट पर बिखरे नज़र आ रहे थे. दरअसल फोटो में जो नज़ारा दिख रहा है वो इसलिए है क्योंकि टर्मिनल 2 के बैगेज सिस्टम में "तकनीकी समस्या" आ गई थी. जिसके बाद लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के फर्श पर सैकड़ों सूटकेस का ढेर लग गया.
बैगेज सिस्टम में खराबी आने की वजह से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा. निराश पैसेंजर्स ने ट्विटर पर इस वाकये के बारे में बताया. कुछ पैसेंजर्स ने दावा किया कि उन्हें सामान को हासिल करने में दो घंटे की देरी हुई. सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें पैसेंजर्स को परेशान होते देखा जा सकता है. बीबीसी के मुताबिक हीथ्रो एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुछ यात्रियों को अपने सामान के बिना यात्रा करनी पड़ सकती है.
उन्होंने कहा, "पहले आज टर्मिनल 2 बैगेज सिस्टम के साथ एक तकनीकी समस्या थी जिसे अब हल कर लिया गया है ... हम यात्रियों को जल्द से जल्द उनके सामान के साथ फिर से जोड़ने के लिए एयरलाइंस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, इस असुविधा के लिए हमें खेद है" हीथ्रो एयरपोर्ट ब्रिटेन के सबसे बड़े और सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है. हीथ्रो यूरोप का सबसे व्यस्त और दुनिया का सातवां सबसे बिजी एयरपोर्ट है.
VIDEO: अग्निपथ को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटी सरकार, अग्निवीरों को 16 पब्लिक सेक्टर में 10% आरक्षण