पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान (Waziristan) में एक आत्मघाती हमलावर के सेना (Army) के काफिले में शामिल एक वाहन में बाइक से टक्कर मारने की घटना में आठ जवान घायल हो गए. पुलिस ने मंलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात उस वक्त हुई, जब सेना का काफिला उत्तरी वजीरिस्तान के मीरान शाह की ओर जा रहा था. उन्होंने बताया कि इसी दौरान हमलावर ने काफिले में शामिल एक वाहन को अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी .
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम आठ जवान घायल हो गये. उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन जवानों की हालत नाजुक है. सभी घायलों को तुरंत बन्नू स्थित कंबाइन मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया.
हमलावरों को पकड़ने के लिये सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि खद्दी मार्केट के निकट हुये आत्मघाती हमले के बाद बन्नू-मीरान शाह मार्ग को बंद कर दिया गया है. किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.