अमेरिका के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में तेज तूफान की दस्तक ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. शक्तिशाली तटीय तूफान के कारण बुधवार को उत्तरपूर्वी अमेरिका में कई पेड़ उखड़ गए. जिसके चलते 6 लाख से अधिक घरों को ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा. poweroutage.us वेबसाइट के अनुसार मैसाचुसेट्स राज्य तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां सुबह 9:00 बजे (1300 GMT) से 495, 000 घरों में बिजली नहीं थी.
राष्ट्रीय मौसम विभाग ने तूफान के चलते स्थिति को खतरनाक बताया, तूफानी हवा और कई पेड़ों के उखड़ने की चेतावनी भी दी.
बोस्टन में एनडब्ल्यूएस कार्यालय ने लोगों से यात्रा न करने की सिफारिश की. रोड आइलैंड भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, जहां 96, 000 घर बिना बिजली के थे.
NWS ने कहा कि दिन के अंत तक स्थिति में सुधार होना चाहिए. तूफान "आज रात को आगे बढ़ जाएगा."
तूफान के चलते न्यूयॉर्क क्षेत्र को सोमवार की रात और मंगलवार को लगभग 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं का सामना करना पड़ा. लगभग पूरे न्यूयॉर्क में तेज बारिश देखने को मिली.
तूफान के चलते न्यू इंग्लैंड में दर्जनों स्कूलों को बंद करना पड़ा. स्थानीय मीडिया ने बताया कि बार्नस्टेबल में मैसाचुसेट्स पुलिस ने एक महिला को उसकी कार पर पेड़ गिरने के बाद बचाया.
बोस्टन के दक्षिण में तटीय शहर डक्सबरी में दमकल विभाग ने बताया कि उन्होंने तूफान के कारण 12 घंटे में 90 कॉल का जवाब दिया.