मैक्सिको में शक्तिशाली भूकंप... सुनामी की चेतावनी फिलहाल नहीं

भूकंप का केंद्र मैक्सिको सिटी से 410 किलोमीटर दूर ज़मीन से 20.7 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है.   

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भूकंप से मैक्सिको की धरती कांपी ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुरुवार को आए एक शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) से मैक्सिको (Mexico City) की धरती कांप गई है. अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे विभाग ने यह जानकारी है. अभी तक कोई सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. भूकंप का केंद्र मैक्सिको सिटी से 410 किलोमीटर दूर ज़मीन से 20.7 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है.  मैक्सिको में गुरुवार सुबह आए भूकंप से मैक्सिको सिटी की इमारतें डोल गईं. यह भूकंप उस भूकंप के झटके के कुछ दिन बाद ही आया है जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा था.   

मैक्सिको सिटी में भूकंप की चेतावनी देने वाले अलार्म बज उठे और स्थानीय निवासी भूकंप के झटकों के कारण घरों से निकल आए. 

मैक्सिको सिटी की मेयर क्लॉडिया शीनबॉम (Claudia Sheinbaum ) ने भूकंप के कुछ देर बाद ट्वीट कर जानकारी दी. 

रॉयटर्स के अनुसार, सोमवार को 1985 और 2017 में आए भूकंप के बरसी पर पश्चिमी मैक्सिको में 7.6 की तीव्रता का एक भूकंप आया था, इसमें पैसिफिक पोर्ट मान्जोनिलो पर दो लोगों की जान चली गई थी.  

.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: कब बना था CM पर हमले का प्लान? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article