ब्रिटेन में तूफान बर्ट का कहर, जबरदस्‍त बारिश और बाढ़ के कारण हजारों इमारतें जलमग्‍न, 3 लोगों की मौत

ब्रिटेन के लोगों को तूफान बर्ट (Storm Bert) के कहर का सामना करना पड़ा. इसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई और हीथ्रो एयरपोर्ट से 200 उड़ानें रद्द कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लंदन :

ब्रिटेन में तूफान बर्ट (Storm Bert) ने व्‍यापक तबाही मचाई है. तूफान के दौरान तेज हवाओं, जबरदस्‍त बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया. साथ ही इसके कारण ब्रिटेन में तीन लोगों की मौत हो गई. तूफान के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ है. साथ ही कई जगहों पर बिजली भी गुल हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हैम्पशायर, लंकाशायर और नॉर्थ वेल्स के ट्रेफ्रिव में तूफान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में मौतें हुई हैं. वहीं साउथ वेल्स में सैकड़ों इमारतें जलमग्न हो गईं. 

वेल्स के प्रमुख क्षेत्रों में से एक रोंडा सिनॉन टैफ के सरकारी निकाय ने पूरे क्षेत्र में बाढ़ का हवाला देते हुए रविवार सुबह इसे एक बड़ी घटना घोषित किया गया. 

हीथ्रो एयरपोर्ट से 200 उड़ानें रद्द 

नेचुरल रिसोर्सेज वेल्स ने फोर्ज रोड, ओस्बस्टन और स्केनफ्रिथ में मोनो नदी के लिए बाढ़ की दो गंभीर बाढ़ की चेतावनियां  जारी की गई है. वहीं पूरे ब्रिटेन में 100 से अधिक बाढ़ की वार्निंग और 200 बाढ़ अलर्ट दिए गए.  

Advertisement

तूफान के कारण हवाई यात्रा बुरी तरह बाधित हुई और लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर रविवार को करीब 200 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके साथ ही कई मार्गों पर रेल सेवाएं  भी बाधित हुईं और राष्ट्रीय रेल ने चेतावनी दी कि "गंभीर मौसम सोमवार तक इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है". 

Advertisement

कई इलाकों में बिजली गुल 

इंग्लैंड और वेल्स के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती की भी सूचना मिली है, जिससे तूफान के दौरान हजारों लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा. 

Advertisement

आयरलैंड में भी तूफान बर्ट ने कहर बरपाया, जिससे भयंकर बाढ़ आ गई और हजारों घरों की बिजली गुल हो गई. 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: New Zealand को हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता
Topics mentioned in this article