रामायण से जुड़े पर्यटन स्थलों के लिए श्रीलंका करेगा विशेष इंतजाम, पर्यटन दूत जयसूर्या ने कही ये बात

श्रीलंका (Sri Lanka) में रामायण (Ramayana) से जुड़े 52 स्थल हैं. श्रीलंका के नवनियुक्त पर्यटन ब्रांड एंबेसडर, क्रिकेट के दिग्गज सनत जसयूर्सा (Sanath Jayasuriya) ने कहा, "हम भारतीय पर्यटकों के लिए रामायण से जुड़े स्थलों की यात्रा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीलंका (Sri Lanka) में हैं रामायण (Ramayana) से जुड़े कई स्थल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka) के नवनियुक्त पर्यटन दूत और क्रिकेट खिलाड़ी सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारतीय पर्यटकों के लिए रामायण (Ramayana) से जुड़े स्थलों की यात्रा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा. भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा द्वीप राष्ट्र आर्थिक सुधार के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान देना चाहता है.श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान जयसूर्या ने सोमवार को कोलंबो में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले से मुलाकात की.

भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, 'श्रीलंका के नवनियुक्त पर्यटन ब्रांड एंबेसडर, क्रिकेट के दिग्गज सनत जसयूर्सा ने आज उच्चायुक्त से मुलाकात की. बैठक भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक सुधार के लिए एक माध्यम के रूप में पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित थी.

ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जयसूर्या ने मंगलवार को कहा कि मुलाकात के लिए सहमत होने पर बागले का धन्यवाद.

उन्होंने ट्वीट किया, 'हम भारतीय पर्यटकों के लिए रामायण से जुड़े स्थलों की यात्रा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.'

श्रीलंका में रामायण से जुड़े 52 स्थल हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'