श्रीलंका को सौर पैनलों की खरीद के लिए भारत या चीन से ऋण सहायता की तलाश है. बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकारा ने मंगलवार को कहा कि बिजली की अत्यधिक लागत को कम करने के लिए यह फैसला किया गया है. इससे पहले देश में प्रभावशाली बौद्ध भिक्षुओं ने बिजली की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. विजेसेकारा ने संसद को बताया, ''हम विदेशी मुद्रा की कमी का सामना कर रहे हैं, जिससे आयात के लिए भुगतान करना मुश्किल हो गया है. हमें एक समाधान के बारे में सोचना होगा कि भारत या चीन से ऋण सहायता हासिल की जाए और उससे सौर पैनल आयात किए जाएं.
''श्रीलंका ने अगस्त में नौ वर्षों के बाद बिजली की दरों में औसतन 75 प्रतिशत की वृद्धि की थी. सरकार को इस फैसले पर बौद्ध भिक्षुओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने विरोध में जनता से बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने को कहा है.