अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मैनेजिंग डायरेक्टर, क्रिस्टलीना जियोर्जीवा (Kristalina Georgieva) ने सोमवार को श्रीलंका (Sri Lanka) की मदद के लिए भारत की तारीफ की है. श्रीलंका अपनी आजादी के बाद अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और यहां खाने और ईंधन की कमी (Food and Fuel Shortage) हो गई है. भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) को उन्होंने भरोसा दिया कि संस्थान सक्रियता से इस द्विपीय देश के साथ काम करना जारी रखेगा.
जियोर्जीवा ने वॉशिंगटन डीसी में IMF-World Bank (WB) की वसंत बैठकों के दौरान वित्तमंत्री सीतारमण से यह कहा.
मौजूदा भूराजनैतिक विकास पर चर्चा करते हुए निर्मला सीतारमण और जियोर्जीवा ने श्रीलंका के संकट के वैश्विक असर पर चिंता जताई और बढ़ती हुई ऊर्जा कीमतों से जुड़ी इसकी चुनौतियों पर भी चर्चा की.
श्रीलंका अपनी आजादी के बाद से अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है. श्रीलंका में खाने और ईंधन की कमी हो गई है और बढती महंगाई और बिजली कटौती से बड़ी संख्या में लोगों पर असर पड़ा है. इसके कारण श्रीलंका में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जनता का मानना है कि सरकार संकट को संभालने में नाकाम रही है.
प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
वित्त मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि जियोर्जीवा ने कोविड19 महामारी के दौरान सफल टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भी भारत को बधाई दी. साथ ही उन्होंने ज़रूरतमंद देशों को कोविड19 से जुड़ी मदद पहुंचाने के लिए भी भारत की प्रशंसा की.