EU के डर से नहीं झुकेगा Sri Lanka, विवादित PTA कानून में संशोधन को बताया ‘सबसे प्रगतिशील कदम’

मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच (Human Rights Watch) की रिपोर्ट में श्रीलंका (Sri Lanka) के विवादित PTA को "कानूनी काला कुंआ" बताया गया था. श्रीलंका की सरकार पर PTA के तहत अनिश्चित काल का डिटेंशन, टॉर्चर करने के आरोप लग रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
श्रीलंका में PTA कानून पर मानवाधिकर उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं
कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka) ने देश के आतंकवाद विरोधी कठोर कानून (Prevention of Terrorism Act) में प्रस्तावित संशोधनों का बचाव करते हुए मंगलवार को उसे नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा की दिशा में उठाया गया ‘‘सबसे प्रगतिशील कदम'' बताया. यूरोपीय संघ (EU) विवादित PTA में बदलाव करने का दबाव श्रीलंका पर बना रहा है. इस कानून के तहत किसी व्यक्ति को बिना आरोप के 90 दिनों तक हिरासत में रखा जा सकता है, साथ ही इसमें हिरासत अवधि को और बढ़ाने का प्रावधान भी है.

इससे पहले मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच (Human Rights Watch) की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें श्रीलंका के इस कानून को "कानूनी काला कुंआ" बताया गया था. इसमें कहा गया था कि श्रीलंका की सरकार प्रिवेंशन ऑफ टेररिज़्म एक्ट ( PTA) का इस्तेमाल मनमाने तरीके से कर रही है और इसके तहत अनिश्चित काल का डिटेंशन, टॉर्चर किया जाता है.  मानवाधिकार पर काम करने वाले इस संगठन ने यूरोपीय संघ से अपील की थी कि वो मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले इस कानून को खत्म करने के लिए श्रीलंका की सरकार पर दबाव डाले और श्रीलंका की सरकार की तरफ से प्रस्तावित संशोधनों को रद्द करे क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर जारी शोषण नहीं रुकेगा.  
यूरोपीय संघ की तरफ से 

59 पेजों की यह रिपोर्ट कहती है कि गोटाबाया राजपक्षे का प्रशासन अल्पसंख्यक तमिल और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ PTA का गलत इस्तेमाल कर रहा है. इससे पहले की सरकार ने इस कानून को हटाने का वादा किया था लेकिन मौजूदा सरकार इससे मुकर गई . पहले की सरकार के वादे के बाद श्रीलंका को यूरोपीय संघ के प्रिफरेंसेज़ प्लस  (GSP+)देशों में शामिल किया गया था जिसके कारण श्रीलंका को यूरोपीय संघ के बाजार में बिना शुल्क चुकाए पहुंच का खास अधिकार मिलता है. 

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आतंकवादी गतिविधियां निषेध कानून (पीटीए) में संशोधन के लिए प्रस्तावित विधेयक वैधानिक कानून होगा जो लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगा। सरकार की योजना इस संशोधन विधेयक को संसद में पेश कर कानून का रूप देने की है.

Advertisement

श्रीलंका का कहना है कि इस कानून को लागू हुए 43 साल हो गए हैं, ‘‘यह सबसे प्रगतिशील कदम होगा और कानून के दायरे में आने वाले लोगों को संविधान प्रदत मौलिक अधिकारों की सुरक्षा, उनकी बेहतरी और रक्षा में मददगार साबित होगा।''

Advertisement

श्रीलंका का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब मंगलवार को मानवाधिकार मामलों पर जिनेवा में उसकी यूरोपीय संघ के साथ बैठक होनी है।

Advertisement

श्रीलंका की अदालत ने 2019 ईस्टर हमले से जुड़े होने के संदेह में 14 अप्रैल, 2020 को पीटीए के तहत गिरफ्तार मानवाधिकार वकील और कार्यकर्ता हेजाज हिजबुल्ला को सोमवार को जमानत दे दी। इस हमले में 11 भारतीयों सहित कुल 270 लोग मारे गए थे। हिजबुल्ला को बिना किसी आरोप के हिरासत में रखा गया था।

यूरोपीय संघ विवादित पीटीए में बदलाव करने का दबाव श्रीलंका पर बना रहा है। इस कानून के तहत किसी व्यक्ति को बिना आरोप के 90 दिनों तक हिरासत में रखा जा सकता है, साथ ही इसमें हिरासत अवधि को और बढ़ाने का प्रावधान भी है।

सरकार ने 27 जनवरी को गजट अधिसूचना के माध्यम से पीटीए में संशोधन की घोषणा की थी। अधिकारियों का कहना है कि इसका लक्ष्य इस विवादित कानून को ऐसे अन्य अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरुप बनाना है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

Featured Video Of The Day
दिल्ली: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका AAP में शामिल हुए सुमेश शौकीन