श्रीलंका में राजपक्षे के वफादार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में की अपील

Sri Lanka Crisis: आपराधिक जांच विभाग (CID) ने फर्नांडो से 24 मई को पूछताछ की थी. अदालत के आदेश के अनुसार, उस मामले में फर्नांडो को एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था जहां शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला किया गया था, जिससे पूरे देश में हिंसा और अराजकता फैल गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sri Lanka Crisis: पुलिस ने हिंसा में शामिल 2,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है
कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व मंत्री व राजपक्षे के वफादारों में शामिल जॉनस्टन फर्नांडो ने अपनी गिरफ्तारी से संरक्षण के अनुरोध को लेकर एक अदालत में रिट आवेदन दायर किया है. फर्नांडो से पुलिस ने नौ मई की हिंसा को लेकर पूछताछ की थी.अपीलीय न्यायालय के रजिस्ट्रार ने यहां कहा कि आने वाले दिनों में पूर्व राजमार्ग मंत्री के आवेदन पर विचार किया जाएगा. रजिस्ट्रार ने कहा, ‘‘अपील के लिए तारीख अभी तक नहीं दी गई है.''

समाचार वेबसाइट ‘इकोनॉमी नेक्स्ट' ने पुलिस के मीडिया विभाग के हवाले से अपनी खबर में कहा कि अभी तक पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी को रोकने के लिए कोई अदालती आदेश नहीं मिला है. आपराधिक जांच विभाग (CID) ने फर्नांडो से 24 मई को पूछताछ की थी.

अदालत के आदेश के अनुसार, उस मामले में फर्नांडो को एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था जहां शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला किया गया था, जिससे पूरे देश में हिंसा और अराजकता फैल गई थी.

जवाबी हमले में फर्नांडो के एक संसदीय सहयोगी सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने हिंसा में शामिल 2,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. 

इस बीच  श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जिवा के साथ देश के आर्थिक संकट पर चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने आईएमएफ प्रमुख से ‘जल्द से जल्द' कोलंबो में एक टीम भेजने का अनुरोध किया है, ताकि समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके.

नकदी संकट का सामना कर रहे द्वीपीय देश को अगले छह महीनों तक देश चलाने के लिए छह अरब डॉलर की जरूरत है.

Advertisement

वित्त मंत्रालय भी संभाल रहे श्रीलंकाई प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक के बीच यह बातचीत दरअसल वाशिंगटन स्थिति वैश्विक ऋणदाता एजेंसी से ऋण मांगने के बीच हुई है. श्रीलंका ने आईएमएफ से ऋण लेने के लिए 18 अप्रैल, 2022 को बातचीत शुरू की थी.

ऑनलाइन पोर्टल न्यूज़फर्स्ट.एलके ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के मीडिया विभाग के एक बयान के हवाले से कहा कि जॉर्जिवा के साथ मंगलवार को बातचीत के दौरान विक्रमसिंघे ने आईएमएफ के स्टाफ स्तरीय प्रतिनिधि मंडल को जल्द से जल्द श्रीलंका भेजने का अनुरोध किया.

Advertisement

बयान के अनुसार, जॉर्जिवा ने इस कठिन समय में श्रीलंका की सहायता करने की इच्छा व्यक्त की है

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar