गोटाबाया राजपक्षे के इस्‍तीफे का राजधानी कोलंबो में लोगों ने पटाखे छोड़कर मनाया जश्‍न, 10 खास बातें

Sri Lanka crisis: श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa)ने सिंगापुर लैंड करने के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे श्रीलंका में विरोध प्रदर्शनों के बीच वे देश छोड़कर भाग गए थे. राजपक्षे के इस्‍तीफे का राजधानी कोलंबो में पटाखे छोड़कर जश्‍न मनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्‍तीफा दे दिया है
कोलंबो:

Sri Lanka crisis: श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa)ने सिंगापुर लैंड करने के बाद अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे श्रीलंका में विरोध प्रदर्शनों के बीच वे देश छोड़कर भाग गए थे. राजपक्षे के इस्‍तीफे का राजधानी कोलंबो में पटाखे छोड़कर जश्‍न मनाया. पार्लियामेंट स्‍पीकर ने राजपक्षे के इस्‍तीफे का लेटर मिलने की पुष्टि की है.

  1. राष्‍ट्रपति का इस्‍तीफा उस दिन आया है जब प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि वे राष्‍ट्रपति भवन, राष्‍ट्रपति सचिवालय और पीएम ऑफिस सहित आधिकारिक बिल्डिंगों पर से अपना 'कब्‍जा' खत्‍म कर देंगे. 
  2. न्‍यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, प्रत्‍यक्षशियों ने बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारियों को विक्रमसिंघे के ऑफिस से बाहर निकलते देखा. 
  3. इस बीच, सिंगापुर सरकार ने कहा है कि गोटाबाया राजपक्षे निजी यात्रा पर हैं और उन्‍हें यहां शरण नहीं दी गई है. 
  4. राजपक्षे जब राष्‍ट्रपति थे तब उन्‍हें गिरफ्तारी से छूट हासिल थी जिसका श्रीलंका छोड़ते हुए उन्‍होंने फायदा उठाया. गिरफ्तारी की आशंका से बचने के लिए उन्‍होंने देश छोड़ने के बाद ही पद से इस्‍तीफा दिया. 
  5. श्रीलंका में आपातकाल के ऐलान के बीच पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने सुरक्षा बलों से कानून व्‍यवस्‍था की स्थित बहाल करने को कहा है.
  6. सरकार के खिलाफ तेज हो रहे विरोध के मद्देनजर श्रीलंका में गुरुवार की सुबह तक देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया था.
  7. Advertisement
  8. श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण शुरू हुए आंदोलन ने अब उग्र रूप ले लिया है. देश की राजधानी कोलंबो समेत विभिन्न जिलों में लोग सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है. 
  9. राष्‍ट्रपति के देश से भागने के बाद भारत ने भी सफाई दी थी कि गोटाबाया राजपक्षे के मालदीव भागने में उसका कोई सहयोग नहीं रहा. 
  10. Advertisement
  11. श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. फरवरी माह से डीजल की कमी का सामना कर रहा है. जिसके कारण रोजाना घंटों बिजली की कटौती हो रही है. पेट्रोल पंपों में लंबी लाइनें लग रही हैं.
  12.  खाद्य सामग्री और रसोई गैस की भी कमी है और श्रीलंका को पड़ोसी देशों से मदद की गुहार लगानी पड़ रही है. 
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'
Topics mentioned in this article