Sri Lanka Crisis : बिकेगी राष्ट्रीय Airlines, नए PM ने सैलरी देने के लिए छापे नोट

Sri Lanka Crisis: "अगले कुछ महीने हमारे लिए सबसे मुश्किल होंगे. हमें तुरंत राष्ट्रीय संसद या राजनैतिक संस्था बनाएं जिसमें सभी राजनैतिक दल हों ताकि मौजूदा संकट का हल निकाला जा सके." - PM विक्रमसिंघे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Sri Lanka Crisis: प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रीय एयरलाइन्स को बेचने का फैसला किया

श्रीलंका (Sri Lanka) की नई सरकार ने आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन (National Airlines) को बेचने की योजना बनाई है ताकि देश की वित्तीय स्थिति को संभाला जा सके. अधिकारियों को सरकारी कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए नए नोट छापने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, श्रीलंका के नए प्रशासन की योजना है कि श्रीलंका की एयरलाइन को प्राइवेट हाथों में दे दिया जाए. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने टीवी पर दिए एक संबोधन में यह कहा मार्च 2021 में खत्म हुए वित्त वर्ष में श्रीलंका की एयरलाइन 45 बिलियन रूपए ($124 मिलियन) के घाटे में थी.

श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और विदेश कर्ज के मामले में देश डिफॉल्टर होने से कुछ दिन ही दूर है. "विक्रमसिंघे ने कहा, ऐसा नहीं होना चाहिए कि वो जिन्होंने कभी किसी विमान में पैर भी नहीं रखा वो गरीब इस घाटे का भार उठाएं"

विक्रमसिंघे को श्रीलंका का प्रधानमंत्री बने एक हफ्ता भी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें तनख्वा देने के लिए नोट छापने पर मजबूर होना पड़ा जिससे देश की मुद्रा पर और भार पड़ेगा.  श्रीलंका में केवल एक दिन का पैट्रोल बाकी है और सरकार खुले बाजार में डॉलर जुटाने की कोशिश कर रही है ताकि कच्चे तेल और केरोसिन  तेल के तीन जहाजों का मोल चुकाया जा सके, जो अब श्रीलंका के तट पर पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

विक्रमसिंघे ने कहा, "अगले कुछ महीने हमारे लिए सबसे मुश्किल होंगे. हमें तुरंत राष्ट्रीय संसद या राजनैतिक संस्था बनाएं जिसमें सभी राजनैतिक दल हों ताकि मौजूदा संकट का हल निकाला जा सके. "

Advertisement

प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति के "विकास बजट" के स्थान पर नए "राहत बजट" की घोषणा की.  श्रीलंका जीडीपी में 2022 में 13% का घाटा रहने की आशंका है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस की सबसे आधुनिक Hypersonic Missiles ने युद्ध को दिया भीषण रूप