बैंकॉक में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रेस्‍टोरेंट में घुसी, तीन गंभीर रूप से घायल

वीडियो में काले रंग के सेडान को रेस्‍टोरेंट में ग्राहकों को कुचलते हुए देखा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज में दर्जनों ग्राहक, रेस्‍टोरेंट के बाहर बैठे नजर आ रहे है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दुर्घटना 6 फरवरी को बैंकॉक के साफन माई इलाके में हुई

थाईलैंड में हुई एक दुर्घटना में कथित तौर पर नशे में धुत पुलिसकर्मी की तेज रफ्तार कार, सड़क किनारे एक रेस्‍टोरेंट में घुस गई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा 6 फरवरी को राजधानी बैंकॉक के साफन माई इलाके में एक चीनी बार्बेक्यू शॉप पर हुआ. वायरल प्रेस की ओर से जारी और एसोसिएटेड प्रेस द्वारा वितरित वीडियो में काले रंग के सेडान को रेस्‍टोरेंट में ग्राहकों को कुचलते हुए देखा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज में दर्जनों ग्राहक, रेस्‍टोरेंट के बाहर बैठे नजर आ रहे है जब तेज रफ्तार से आ रही पुलिस अधिकारी की कार यहां टकरा गई. टक्‍कर के बाद तीन लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. कार ड्राइवर की पहचान पुलिस मेजर एकापोंग अरियादीप के तौर पर हुई है, उसे हिरासत में ले लिया गया है. 

कार ड्राइवर का कहना है कि यूटर्न ले रही एक कार से बचने के लिए वह मुड़ा और इस दौरान वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. इस दुर्घटना के दौरान पुलिस अधिकारी के शरीर में अल्‍कोहल का स्‍तर 126 मिलीग्राम पाया गया जो कि तय सीमा से अधिक है. बांग खेन पुलिस स्‍टेशन के पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल सारावुत बुतदी ने कहा, "हम हर किसी को आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि अभियोजन निष्‍पक्ष होगा." 

एकपोंग पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, लापरवाह ड्राइविंग के परिणामस्वरूप गंभीर चोट लगने और लापरवाह ड्राइविंग के कारण संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि वे साक्ष्य और गवाहों के बयान एकत्र कर रहे हैं क्योंकि जांच जारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Triple Murder In Delhi: ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली, मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर हत्या
Topics mentioned in this article