अमेरिका के संसदीय इतिहास में पहली बार वोटिंग के जरिए हटाए गए हाउस आफ़ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर

हटाए जाने के बाद केविन मैक्कार्थी ने कहा कि इस पद के लिए वे दोबारा नहीं खड़े होंगे. अगला स्पीकर कौन होगा, इसे लेकर रिपब्लिकन पार्टी में विचार जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
न्यूयॉर्क:

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी को वोटिंग के ज़रिए हटा दिया गया है. अमेरिका के 234 साल के संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि स्पीकर को वोटिंग के ज़रिए हटाया गया है. रिपब्लिकन मैक्कार्थी को उनकी अपनी ही पार्टी के सांसदों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है.

कुछ दिन पहले ही गवर्नमेंट शटडाउन को टालने के लिए प्रतिनिधि सभा में फंडिंग बिल लाया गया था. इसे पास कराने में मैक्कार्थी ने अहम भूमिका निभाई थी. प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन्स को बहुमत हासिल है. फिर भी मैक्कार्थी ने जिस तरह से डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर फंडिंग बिल को पास कराया, वो कई धुर दक्षिणपंथी रिपब्ल्किन सांसदों को नागवार गुज़रा.

केविन मैक्कार्थी जनवरी 2022 में प्रतिनिधि सभा के स्पीकर बने थे. तब कई रिपब्लिकन्स ने इनको स्पीकर बनने से रोकने की कोशिश की थी और अपना वोट किसी और को दिया था. इनमें से कई ट्रंप के समर्थक थे और वे मैक्कार्थी को मज़बूत होते नहीं देखना चाहते थे. मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाने वाले रिपब्लिकन सांसदों में अधिकतर वही हैं.

फ्लोरिडा के धुर दक्षिणपंथी सांसद और ट्रंप समर्थक मैट गैट्ज़ ने मैक्कार्थी को हटाने के लिए सदन में प्रस्ताव पेश किया. आरोप लगाया कि वे डेमोक्रेट्स को फ़ायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. 208 डेमोक्रेट्स के साथ 8 धुर दक्षिणपंथी रिपब्लिकन्स ने वोटकर मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटा दिया. मैकार्थी के ख़िलाफ़ 216 वोट गए, जबकि पक्ष में 210 वोट मिले.

मैक्कार्थी ने 12 सितंबर को राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार, ख़ासतौर पर उनके बेटे हंटर के खिलाफ़ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव की घोषणा की. डेमोक्रेट्स तभी से मैक्कार्थी से काफ़ी नाराज़ थे. इसलिए गवर्नमेंट शटडाउन को रोकने में साथ देने के बावजूद डेमोक्रेट्स ने मैक्कार्थी के ख़िलाफ़ वोट किया.

हटाए जाने के बाद केविन मैक्कार्थी ने कहा कि इस पद के लिए वे दोबारा नहीं खड़े होंगे. अगला स्पीकर कौन होगा, इसे लेकर रिपब्लिकन पार्टी में विचार जारी है.

2024 में अमेरिकी चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सबसे आगे हैं. वे राष्ट्रपति जो बाइडन पर लगातार हमलावर हैं. ज़ाहिर है कि मैक्कार्थी का जो बाइडन के साथ मिलकर काम करना उनको अच्छा नहीं लगा होगा. मैक्कार्थी को हटाए जाने को रिपब्लिकन पार्टी की अंदरुनी लड़ाई से जोड़कर देखा जाना लाज़िमी है.

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report: Film 'द साबरमती रिपोर्ट' के हीरो Vikrant Massey ने MP को बताया लकी!