स्पेन में बढ़ रहे 'नशीली सुइयों से हमले' के मामले, महिलाओं को बनाया जा रहा निशाना

ब्रिटेन में साल 2021 में और फ्रांस में इस साल "सुई स्पाइकिंग" के कई मामले सामने आए हैं. वहीं स्पेन में जुलाई की शुरुआत में पैम्प्लोना बुल रनिंग फेस्टिवल के दौरान पहला हमला दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले कुछ हफ्तों में, पुलिस ने कैटेलोनिया में 23 मामले दर्ज किए हैं.
बार्सिलोना:

स्पेन में भीड़-भाड़ वाले क्लबों में महिलाओं को नुकीली सुई लगाने के कई मामले सामने आए हैं. जिसके कारण यहां दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनपर नुकीली सुई से हमला किया गया है. पिछले कुछ हफ्तों में इस तरह के हमले काफी बढ़ें हैं. सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इसका जिक्र किया है. रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं को शिकार बनाया जा रहा है और उन्हें  नशीले पदार्थ वाली सुई लगाई जा रही है.  

हालांकि, अब तक दवाओं या अन्य जहरीले उत्पादों के कोई निशान नहीं मिले हैं और संबंधित यौन हिंसा के किसी भी मामले की सूचना नहीं मिली है. ब्रिटेन और फ्रांस में भी इस तरह की घटनाएं पहले हो चुकी हैं. 

ये भी पढ़े- लोकतंत्र की रक्षा को प्रतिबद्ध, देंगे ताइवान का साथ : नैंसी पैलोसी
 

पिछले कुछ हफ्तों में, पुलिस ने कैटेलोनिया में 23 मामले दर्ज किए हैं. ज्यादातर पर्यटक शहर लोरेट डी मार और बार्सिलोना में सामने आए हैं. जबकि 12 बास्क में दर्ज किए गए हैं. बास्क पुलिस के अनुसार, आमतौर पर युवा महिलाओं पर ये हमले किए जा रहे हैं. पार्टी के दौरान महिलाओं के हाथ या पैर में सुई चुभाते हैं. जिससे चक्कर या नींद आती है. पुलिस ने कहा कि अगर किसी भी महिला को ऐसा लगे की उसपर हमला हुआ है, तो वह तुरंत अस्पताल जाए.

ब्रिटेन में 2021 में और फ्रांस में इस साल "सुई स्पाइकिंग" के मामले सामने आए हैं. वहीं स्पेन में जुलाई की शुरुआत में पैम्प्लोना बुल रनिंग फेस्टिवल के दौरान पहला हमला दर्ज किया गया था.

VIDEO: CWG 2022: भारत ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BJP Leder Digtial Arrest: डिजिटल अरेस्ट में फंसते बड़े-बड़े लोग, जानें कैसे बचे? | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article