दक्षिण कोरिया: लड़ाकू विमान से गलती से गिरे बम, कई नागरिक घायल

वायु सेना ने बयान जारी कर कहा है कि हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है. हम प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं.  घायलों की सटीक संख्या और नुकसान का आकलन अभी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सियोल:

दक्षिण कोरिया की वायु सेना के एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गुरुवार को बड़ी चूक हो गई, जब एक लड़ाकू विमान ने गलती से गलत जगह पर आठ बम गिरा दिए. इस घटना में कई नागरिक घायल हो गए. वायु सेना ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. 

एयरफोर्स के अनुसार, यह घटना तब हुई जब केएफ-16 लड़ाकू विमान से आठ एमके-82 बम अनजाने में छूट गए. ये बम निर्धारित फायरिंग रेंज से बाहर जा गिरे, जिसके परिणामस्वरूप आसपास के इलाके में नुकसान हुआ और नागरिकों को चोटें आईं. वायु सेना ने स्पष्ट किया कि यह एक मानवीय या तकनीकी गलती थी, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. 

वायु सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, "हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है. हम प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं.  घायलों की सटीक संख्या और नुकसान का आकलन अभी जारी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कई लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई है. 

ये भी पढ़ें-:

ड्रैगन को आखिर क्या है डर? चीन अपने रक्षा बजट पर इतना पैसा क्यों बहा रहा है, समझिए

Featured Video Of The Day
TMC MLA’s Babri Controversy: बंगाल में बनेगी 'बाबरी मस्जिद'? TMC विधायक के ऐलान से हड़कंप!
Topics mentioned in this article