'खुद की आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था' ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने वाली ​वैज्ञानिक ने डरावने पल का किया खुलासा

ओमिक्रॉन के बारे में पता लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी प्राइवेट टेस्टिंग लैब लैंसेट लैबोरेटरी की वैज्ञानिक राक्वेल वियाना ने बताया कि जब उन्होंने इसकी खोज की तो उन्हें बड़ा झटका लगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दक्षिण अफ्रीका में मिले इस नए वेरिएंट ने एक बार फिर विश्वभर में खलबली मचा दी है.
केपटाउन:

दक्षिण अफ्रीका में दो हफ्ते पहले जबसे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का पता चला है, तब से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. नए वैरिएंट का पता लगाने वाली दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी प्राइवेट टेस्टिंग लैब 'लैंसेट लैबोरेटरी' की प्रमुख वैज्ञानिक राक्वेल वियाना ने बताया कि जब उन्होंने जिनोम सिक्वेंसिंग के दौरान नए वैरिएंट के म्यूटेशंस को देखा तो पहले उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट को देखकर वह आश्चयर्चकित हो गई थीं. वियाना ने बताया कि सबसे पहले 19 नवंबर को जब वे कोरोना वायरस के आठ नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग कर रही थीं तो वायरस के म्यूटेट होने की रफ्तार को देखकर वह बहुत हैरान थीं. 

वियाना ने रॉयटर्स को बताया, "मुझे मेरी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था. मैं खुद से ही सवाल कर रही थी कि कहीं मैंने प्रोसेस में कोई गलती तो नहीं कर दी. मेरा दिल बैठ रहा था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि अगर मेरी खोज सही निकली तो मेरे सामने जो सैम्पल थे, उनका बहुत बड़ा असर होने वाला था."

Delta से ज्यादा खतरनाक है कोरोना का 'Omicron' वैरिएंट? 5 प्वाइंट्स में जानें क्या कहता है WHO

उन्होंने तुरंत जोहान्सबर्ग स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेबल डिजीजेज (NICD) में अपने साथी और जीन सीक्वेंसर डेनियल अमोआको को फोन किया. वियाना ने बताया, "मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं उन्हें कैसे बताऊं कि मैंने क्या खोजा है." उन्होंने बताया, "मैंने अमोआको से कहा कि मुझे लग रहा है कि यह नया वेरिएंट है." 

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में मिले इस नए वेरिएंट ने एक बार फिर से विश्वभर में खलबली मचा दी है. कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका समेत उस क्षेत्र से यात्रा को सीमित या प्रतिबंधित कर दिया है, नया वैरिएंट पूर्ण टीकाकरण करा चुकी आबादी में भी तेजी से फैल सकता है. इस डर के कारण अन्य प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. 

मुंबई में अब 15 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल, ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए BMC ने लिया फैसला

अमोआको और एनआईसीडी की टीम ने वियाना के भेजे गए आठ नमूनों का परीक्षण करने में 20-21 नवंबर का सप्ताहांत बिताया. इन सभी नमूनों में एक जैसे ही म्यूटेशंस थे. एक बार तो अमोआको ओर उनके सहकर्मियों को भी ऐसा ही लगा कि उनसे भी कोई गलती हो रही है, लेकिन फिर उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि पिछले एक सप्ताह से COVID-19 केसेस में बढ़ोतरी हुई है. यह नए म्यूटेंट की तरफ इशारा करती है.

Advertisement

अमोआको ने कहा, "इसके बाद मंगलवार, 23 नवंबर तक, जोहान्सबर्ग और प्रिटोरिया के आसपास से 32 अन्य नमूनों की जांच के बाद, "यह स्पष्ट था, यह डरावना था". इसके बाद 24 नवंबर को इसके बारे में एनआईसीडी अधिकारियों और विभाग ने डब्ल्यूएचओ को जानकारी दी.
 

नई प्रक्रिया से ओमिक्रॉन का पता लगाने की हो रही है कोशिश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer