दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री के दावे को किया खारिज, कहा- UK जैसा खतरनाक स्ट्रेन नहीं

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट (New Coronavirus Strain) तेजी से फैल रहा है. इसे काबू करने के लिए ब्रिटेन में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है.

Advertisement
Read Time: 15 mins
जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ब्रिटिश समकक्ष के उस दावे को खारिज कर दिया है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस (Coronavirus) का एक नया स्वरूप है, जो ब्रिटेन में फैले नए स्ट्रेन की तुलना में उससे भी ज्यादा संक्रामक या खतरनाक है. दक्षिण अफ्रीकी स्वास्थ्य मंत्री ज़ेल्विनी मखिज़े ने गुरुवार देर रात प्रकाशित एक बयान में कहा, "वर्तमान में, ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं कि 501.V2 (संस्करण) यूनाइटेड किंगडम में फैले कोविड-19 संस्करण की तुलना में अधिक संक्रामक है- जैसा कि ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दावा किया गया है."

बयान में यह भी कहा गया है, "इस बात के भी कोई सबूत नहीं हैं कि (यह) यूके के वैरिएंट या दुनिया भर में उपजे किसी भी वैरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी देने वाला या मृत्यु दर बढ़ाने वाला है."

पिछले 24 घंटे में भारत में दर्ज हुए 23,067 नए COVID-19 केस, 336 की मौत

बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर प्रतिबंध की घोषणा करते हुए ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोनावायरस का नया वैरिएंट अधिक संवेदनशील और चिंताजनक है क्योंकि यह अधिक संक्रामक  योग्य है, और वह ब्रिटेन में उपजे नए स्ट्रेन जैसा ही  प्रतीत होता है."

मखिज़े ने कहा कि ब्रिटिश मंत्री के शब्दों में "यह धारणा बन गई है कि दक्षिण अफ्रीका का कोरोना वायरस संस्करण ब्रिटेन में दूसरी लहर के संक्रमण का एक प्रमुख कारक रहा है, जो सही नहीं है.

जायडस कैडिला ने कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिये सरकर से मंजूरी मांगी

Advertisement

उन्होंने सबूतों की ओर इशारा करते हुए कहा कि  ब्रिटिश स्ट्रेन जो दक्षिण अफ्रीकी कोरोना वायरस वैरिएंट के समान है, ब्रिटेन के दक्षिण-पूर्वी काउंटी केंट में सितंबर के शुरू में ही दिखाई दिया था, जबकि, दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट एक महीने बाद विकसित हो सका. उन्होंने कहा कि इस आधार पर दोनों देशों के बीच लगाया गया यात्रा प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

बता दें कि ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा था कि वायरस का नया स्ट्रेन COVID के मुख्य स्ट्रेन की तुलना में 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है.

Advertisement
वीडियो- कोरोना वायरस के फोबिया के कारण बढ़ रहे हार्ट अटैक से मौत के मामले

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: होकर रहेगी मिडिल-ईस्ट में भीषण जंग! Iran से Egypt तक भड़केगी आग