अमेरिका में बिजली लाइनों से टकराया प्लेन, 90 हजार से ज्यादा घरों में छाया अंधेरा

वॉशिंगटन पोस्ट ने स्थानीय अधिकारियों के हवाला बताया कि रविवार रात अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में मॉन्टगोमरी काउंटी की बिजली लाइनों में एक छोटा विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
FAA ने विमान की पहचान मूनी M20J के रूप में की है.
वॉशिंगटन:

अमेरिका के मॉन्टगोमरी काउंटी में एक हवाई जहाज बिजली लाइनों से टकरा गया. इससे पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी शहर में बिजली गुल हो गई. 90 हजार से ज्यादा लोग बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं. वॉशिंगटन पोस्ट ने स्थानीय अधिकारियों के हवाला बताया कि रविवार रात अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में मॉन्टगोमरी काउंटी की बिजली लाइनों में एक छोटा विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान में कहा कि व्हाइट प्लेन्स, एनवाई से रवाना हुआ सिंगल-इंजन विमान रविवार शाम करीब 5:40 बजे गैथर्सबर्ग में मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क के पास बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. FAA ने विमान की पहचान मूनी M20J के रूप में की है.


मॉन्टगोमरी काउंटी पुलिस ने ट्विटर पर कहा, "एक छोटा विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में बिजली लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई". पुलिस ने आगे ट्वीट किया, 'मॉन्टगोमरी  काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस मौके पर है. कृपया इलाके में जाने से बचें, क्यों अभी भी वहां लाइव वायर हैं.'


मॉन्टगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुख्य प्रवक्ता पीट पिरिंगर ने शुरू में ट्वीट किया कि विमान में दो लोग सवार थे. बाद में उन्होंने एक वीडियो संदेश पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था कि विमान में तीन लोग सवार थे. सभी सुरक्षित हैं. कोई घायल नहीं हुआ है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, इलाके में बारिश हो रही थी. मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ. वीडियो में एक छोटा सफेद विमान दिखाया गया है, जो एक पावर टावर के पास खड़ा है. विमान जमीन से लगभग 100 फीट (30 मीटर) ऊपर फंस गया था. इससे बचाव के प्रयास में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:-

प्लेन की क्रैश लैंडिंग का यह पुराना VIDEO कर देगा आपकी भी हालत खराब! कमजोर दिल वाले ना देखें

Advertisement

क्रैश करने वाला ही था फाइटर प्लेन, समय रहते पायलट ने बचाई जान, वीडियो कर देगा हैरान

तंजानिया की विक्टोरिया झील में पैसेंजर प्लेन क्रैश, 23 यात्री बचाए गए, 26 अभी लापता

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: Prashant Kishor का सपना टूटा! बिहार में जनता ने किसे चुना? Bihar Election 2025