कनाडा (Canada) में एक 45 साल के भारतीय मूल के सिख (Indian-origin Canadian Sikh)पर बच्चों को जान से मारने का आरोप लगा है. कमलजीत अरोड़ा नाम के इस शख़्स पर अपने 11 साल के बेटे और अपनी 13 साल की बेटी को मारने का आरोप है. सीटीवी न्यूज़ के अनुसार, 17 अक्टूबर को कमलजीत पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के दो मामलों के आरोप लगे हैं. कमलजीत पर अपनी बीवी रमा रानी अरोड़ा का गला दबाने और उससे मारपीट करने का भी आरोप है. पुलिस का मानना है कि मॉन्टेरल में यह घरेलू हिंसा का मामला है.
उनकी पड़ोसी एनी चारपेंटियर के अनुसार, दोनों बच्चों की बड़ी बहन ने इस भयावह घटना के बारे में पुलिस को सबसे पहले जानकारी दी.
मिस चारपेंटियर दफ्तर से घर लौट रहीं थीं जब उस किशोरी ने उनके दरवाज़े पर पहुंच कर 911 पर कॉल करने को कहा.
उन्होंने बताया कि, यह युवा लड़की बहुत परेशानी में मेरे पाई आई और मुझे कहा, मुझे फोन चाहिए, मुझे फोन चाहिए,"
जब पुलिस घर पर पहुंची तो उन्हें पता चला कि एक 11 साल का लड़का और 13 साल की लड़की गंभीर हालत में जीने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इन बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
उनकी मां को भी पुलिस कस्टडी में गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उनकी हालात अभी स्थिर है.
आरोपी को अदालत में लाना टाला गया क्योंकि जज ने यह फैसला लिया कि वो कोर्ट में उपस्थित होने के लिए फिट नहीं है. अदालत ने कहा कि आरोपी सोमवार रात गिरफ्तार होने के बाद से बात नहीं कर पा रहा था. अदालत को उम्मीद है कि बुधवार सुबह तक उसकी हालत सुधरेगी और वह अपने आरोपों का सामना करने के लिए तैयार होगा.