Axiom 4 Launch Livestream Starts: शुभांशु शुक्ला के स्पेस मिशन के लॉन्च को कहां और कैसे देखें, यहां जानिए

Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: शुभांंशु शुक्ला का स्पेस मिशन, एक्सिओम-4 बुधवार को स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च होने जा रहा है. यहां जानिए कहां देख सकते हैं लाइव.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष जाने को तैयार

Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: भारत अपनी अंतरिक्ष यात्रा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के मुहाने पर है. पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर एक भारतीय कदम रखेगा. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला चार दशकों में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे. Axiom-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजा जाएगा, जिसकी लॉन्चिंग बुधवार को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से होगी. चलिए आपको बताते हैं कि आप इस मिशन की लॉन्चिंग को कब और कहां लाइव देख सकेंगे.

लॉन्च कब है और मैं इसे लाइव कैसे देख सकते हैं?

Axiom-4 मिशन का लॉन्च भारतीय समयानुसार बुधवार, 25 जून को दोपहर 12.01 बजे होगा. 4 अंतरिक्ष यात्रियों का यह क्रू फाल्कन 9 रॉकेट पर SpaceX के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवारी करेगा. यह फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा.

अब बात कि आप इस लॉन्च को लाइव कहां देख सकते हैं. अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA अपनी वेबसाइट पर लॉन्च और मिशन की उड़ान का लाइव वीडियो कवरेज दिखाएगी. आप Axiom Space कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव कवरेज देख सकेंगे. इसके अलावा हम एनडीटीवी के सभी चैनलों और वेबसाइट पर भी भारत के लिए इस अत्यंत महत्वपूर्ण स्पेस मिशन को लाइव कवर करेंगे. आप हमारे साथ बने रहें.

अंतरिक्ष यात्रियों के गुरुवार शाम 4.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है.

इस मिशन पर कौन-कौन जा रहा?

मिशन क्रू में कुल 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं. NASA की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और Axiom Space में मानव अंतरिक्ष उड़ान की डायरेक्टर पैगी व्हिटसन इस मिशन की कमान संभालेंगी. ISRO के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पायलट के रूप में काम करेंगे. दो मिशन विशेषज्ञ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के परियोजना अंतरिक्ष यात्री पोलैंड के स्लावोस्ज़ उज़्नान्स्की-विल्निविस्की और हंगरी के टिबोर कापू हैं.

शुभांशु शुक्ला और Axiom-4 क्रू को अपनी शुभकामनाएं शेयर करने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला को स्पेस स्टेशन ले जा रहा ‘ड्रैगन' खास क्यों है? आधी ‘रूह' छोड़कर आता है वापस!

Featured Video Of The Day
Dularchand Case में क्यों गिरफ्तार हुए JDU उम्मीदवार Anant Singh? Patna SSP ने सब बता दिया
Topics mentioned in this article