मध्य स्वीडन के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में लगभग 10 लोग मारे गए हैं, जिसमें संदिग्ध हमलावर भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया और मामले की जांच कर रही है.
ओरेब्रो पुलिस प्रमुख रॉबर्टो ईद फॉरेस्ट ने संवाददाताओं से कहा कि लगभग 10 लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस संख्या के बारे में अधिक स्पष्ट नहीं हो सकती है. संदिग्ध हमलावर को पुलिस नहीं जानती है.
फॉरेस्ट ने कहा, "संदिग्ध हमलावर के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है. उसका किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है." पुलिस ने मृतकों की पहचान या उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद पर बंदूक तान ली, लेकिन पुलिस ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की.
Featured Video Of The Day
Moradabad Band Controversy: बैंड-बाजा का 'नाम', क्यों मचा सियासी घमासान? | Shubhankar Mishra