अमेरिकी की टॉप यूनिवर्सिटी में छात्रों से भरी बस में हुई गोलीबारी, 3 की मौत

पुलिस ने बताया कि हमला होने के पीछे की अभी स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. मामले को दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
फील्ड ट्रिप से लौटने के बाद पीड़ितों के शव एक चार्टर बस के अंदर पाए गए : पुलिस

अमेरिका (US) की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में से एक अमेरिका के वर्जीनिया विश्वविद्यालय (University of Virginia) में हुई गोलीबारी में तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई. बीबीसी की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट यह जानकारी दी. बीबीसी ने यहां के पुलिस के हवाले से बताया कि, यह घटना रविवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर विश्वविद्यालय के चार्लोट्सविले परिसर में कलब्रेथ रोड पर हुई. उस दौरान फील्ड ट्रिप से लौट रहे छात्रों से भरी एक बस में गोलीबारी हुई.

पुलिस ने बताया कि यह घटना उऩ्होंने बताया कि मृतकों में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के दूसरे वर्ष के छात्र डेविन चांडलर, मियामी, फ्लोरिडा के चौथे वर्ष के छात्र डी'सीन पेरी और दक्षिण कैरोलिना के रिच हिल के तीसरे वर्ष के छात्र लावेल डेविस शामिल है.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक संदिग्ध विद्यार्थी क्रिस्टोफर डार्नेल जोन्स जूनियर (22) है. उन्होंने कहा कि फील्ड ट्रिप से लौटने के बाद पीड़ितों के शव एक चार्टर बस के अंदर पाए गए.

Advertisement

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जिम रयान ने कहा,“मैं इस हिंसा से स्तब्ध हूं.” उन्होंने घटना के दौरान विश्वविद्यालय का दौरा किया.
पुलिस ने बताया कि हमले होने के पीछे अभी स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. मामले को दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: बारिश में बहती फसल और बेबस किसान, कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने किया मदद का वादा