अमेरिका के स्कूल में गोलीबारी, संदिग्ध शूटर समेत 5 की मौत

अमेरिका में गोलीबारी: मैडिसन पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी में बच्चों की भी मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका में फायरिंग

अमेरिका के मैडिसन स्थित एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें संदिग्ध हमलावर भी शामिल है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं. मैडिसन पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी में बच्चों की भी मौत हुई है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी स्कूल गोलीबारी की निंदा की है.

पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनमें संदिग्ध हमलावर भी शामिल है. संदिग्ध हमलावर नाबालिग था और जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसे मृत पाया गया. घटना के बाद पांच लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है.

यह गोलीबारी अबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई, जो एक निजी संस्थान है और किंडरगार्टन से 12वीं कक्षा तक लगभग 400 छात्रों को पढ़ाता है.

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद वीडियो में भारी संख्या में पुलिस, एंबुलेंस और दमकल वाहनों को देखा गया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि घटनास्थल पर कई लोगों के घायल होने की सूचना है. यह मामला अभी भी सक्रिय और जांच के अधीन है. गोलीबारी किसने और क्यों की, इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई हैय

Advertisement

अमेरिका में बढ़ते स्कूल शूटिंग के मामले
अमेरिका में गन कंट्रोल और स्कूल सुरक्षा गंभीर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे बन चुके हैं. K-12 स्कूल शूटिंग डेटाबेस के अनुसार, इस साल अमेरिका में अब तक 322 स्कूल शूटिंग की घटनाएं हुई हैं. यह 1966 के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले साल 349 स्कूल शूटिंग के मामलों के साथ यह आंकड़ा सबसे अधिक था.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को घटना की जानकारी दे दी गई है. विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने एक बयान में कहा, "हम बच्चों, शिक्षकों और पूरे अबंडेंट लाइफ स्कूल समुदाय के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."

Advertisement

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं
गन वायलेंस आर्काइव (GVA) के अनुसार, इस साल अब तक अमेरिका में कम से कम 487 सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें 15,998 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हाल ही में, सितंबर में जॉर्जिया में एक 14 वर्षीय लड़के ने हाई स्कूल में गोलीबारी कर 4 लोगों की हत्या कर दी थी. पिछले साल मई 2022 में, टेक्सास के उवाल्डे में एक 18 वर्षीय युवक ने प्राथमिक स्कूल में गोलीबारी की थी, जिसमें 19 छात्र और 2 शिक्षक मारे गए थे.

Featured Video Of The Day
कहीं आप भी सोशल Websites पर Dark Patterns के शिकार तो नहीं हुए? | NDTV Xplainer