वॉलमार्ट के स्‍टोर में 6 लोगों को मारने वाला था स्‍टोर स्‍टाफ का सदस्‍य, खुद को भी गोली

अमेरिका में वॉलमार्ट स्टोर में भीड़ पर हुई गोलीबारी, कई लोगों के हताहत होने की खबर.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

अमेरिका (US) के बड़े वॉलमार्ट स्टोर (Walmart Store) में भीड़ पर गोलीबारी हुई है. पुलिस ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के वॉलमार्ट में गोलीबारी में छह लोगों की मौत का हमलावर एक स्टोर कर्मचारी था, जिसने बाद में खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएफपी ने वर्जीनिया के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. एक बंदूकधारी ने मंगलवार की शाम को अमेरिका वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में कई लोगों पर गोली चला दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने सैम सर्कल पर मौजूद वॉलमार्ट स्टोर में बंदूकधारी के होने की पुष्टि की थी. चेसापीक (Chesapeake) शहर की पुलिस ने बताया है कि शूटर भी मृत पाया गया है.  

एक न्यूज़ फुटेज दिखाती है कि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है और जांचकर्ता और पुलिस स्टोर और इलाके की छानबीन कर रहे हैं. अभी तक हताहतों की सही संख्या साफ नहीं है लेकिन सीबीएस से जुड़ी डब्लूयूएसए ( WUSA) ने कहा कि पुलिस के अनुसार, उन्हें विश्वास है कि 10 अधिक लोग नहीं मारे गए हैं.  

Advertisement

वर्जीनिया के स्टेट सीनेटर लुईस लुकास ने कहा कि वो अमेरिका की इस ताजा भीड़ पर गोलीबारी को देख कर टूटी हुई हैं जो वर्जीनिया के चेसापीक के वॉलमार्ट स्टोर में हुई.

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर कहा, मैं तब तक आराम से नहीं बैठूंगी जब तक बंदूक की हिंसा का कोई हल ना निकल जाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune में Drugs तस्करी के आरोप में MBBS Doctor गिरफ्तार | News Headquarter