शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या (Shinzo Abe's Assasination) करने वाले व्यक्ति को विश्वास था कि शिंजो आबे एक ऐसे धार्मिक समूह से जुड़े थे, जिसके चलते उसकी मां दिवालिया हो गई थीं. वो अपनी मां की खराब आर्थिक स्थिति के लिए इस समूह को दोषी ठहराता था. शनिवार को पुलिस ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि वो महीनों से घर पर बनाई गई बंदूक से आबे पर हमला करने की योजना बना रहा था. शिंजो आबे पर बीच सड़क में एक चुनावी रैली के दौरान हमला करने वाले इस संदिग्ध की पहचान 41 साल के तेत्सूया यामागामी के तौर पर हुई है.
इस घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि चश्मा लगाए, उजड़े बालों वाला एक आदमी ग्रे टीशर्ट और बेज कलर की पैंट में आबे के काफी करीब आता है और उनपर एक के बाद एक दो गोली फायर करता है. उसने इस हत्या को 40 सेमी के एक बंदूक से अंजाम दिया, जो स्थानीय मीडिया के अनुसार उसने खुद बनाया था. उसकी गन काले टेप में लिपटी हुई थी. उसने जैसे ही गोली चलाई, पुलिसकर्मियों ने उसे वहीं दबोच लिया.
ये भी पढ़ें : Shinzo Abe की हत्या से पहले Japan में राजनेताओं पर बंदूक से हुए ये 5 हमले
महीनों से कर रहा था प्लानिंग
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के पड़ोसियों से बात करने पर पता चला कि वो अकेला और गुमसुम रहता था. क्योडो न्यूज एजेंसी ने जांच सूत्रों के हवाले से बताया कि उसका मानना था आबे ने एक ऐसे धार्मिक समूह का समर्थन किया था, जिसको चंदा दे-देकर उसकी मां दिवालिया हो गई थीं.
क्योडो और दूसरे स्थानीय मीडिया संस्थानों ने पुलिस के हवाले से बताया कि हत्यारे ने पूछताछ में कहा कि "मेरी मां एक धार्मिक समूह के चक्कर में पड़ गई थीं, और मुझे यह बिल्कुल पंसद नहीं था." नारा पुलिस ने इसपर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. मीडिया में भी इस धार्मिक समूह का नाम सामने नहीं आया है.
जानकारी है कि यामागामी ने बंदूक बनाने के लिए इसके कई पार्ट्स ऑनलाइन मंगाए थे और महीनों से हत्या को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था. यहां तक कि मौके ढूंढता हुआ वो शिंजो आबे के दूसरे कैंपेन्स भी जा चुका था. हत्या वाले दिन से एक दिन पहले ही वो 200 किमी दूर एक कैंपेन अंटेंड करने गया था.
ये भी पढ़ें : क्या Shinzo Abe के हत्यारे ने 3D-प्रिंटिंग से बनी बंदूक का किया इस्तेमाल?
सरकारी समाचार एजेंसी NHK ने बताया कि बंदूक से हमला करने से पहले उसने बम से हमला करने पर विचार किया था, लेकिन बाद में बंदूक का ही इस्तेमाल किया.
Video : जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की हत्या के आरोपी के घर से मिला विस्फोटक