काबुल में तालिबान का टॉप कमांडर शेख रहीमुल्लाह हक्कानी आत्मघाती हमले में मारा गया

रहीमुल्लाह के साथ-साथ इस हमले में उसका 4-5 साल का बेटा और भाई भी मारा गया है. IS ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शेख रहीमुल्लाह हक्कानी आत्मघाती हमले में मारा गया

आत्मघाती आतंकी हमलों को बढ़ावा देने वाला तालिबान का शेख़ रहीमुल्लाह हक्कानी एक आत्मघाती हमले में मारा गया है. काबुल के एक मदरसे में बोलते वक्त ये हमला हुआ. हमलावर अपनी एक नकली टांग में विस्फोटक छिपा कर लाया था. रहीमुल्लाह के साथ-साथ इस हमले में उसका 4-5 साल का बेटा और भाई भी मारा गया है. IS ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है.

टोलो न्यूज ने इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता बिलाल करीमी के हवाले से बताया कि काबुल में हक्कानी उनके ही मदरसे में हुए विस्फोट में मारा गया. अफगानिस्तान में हाल के हफ्तों में सिलसिलेवार विस्फोट हुए हैं. ये विस्फोट राजधानी काबुल के चंदावल, पुल-ए-सोखता और सरकारिज समेत कई इलाकों में हुए हैं.6 अगस्त को काबुल के पश्चिम में पुल-ए-सोखता इलाके के पास हुए एक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए थे. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में हाल ही में हुए विस्फोटों की निंदा की है, जिसमें 120 से अधिक लोग मारे गए और घायल हुए हैं. जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण कर लिया है तब से धमाके और मानवाधिकार उल्लंघन के मामले नियमित से हो गए हैं. इसमें नागरिकों की हत्या, मस्जिदों और मंदिरों को नष्ट करना, महिलाओँ पर हमला करना और आतंकवाद को बढ़ावा देना शामिल है. 

(इनपुट्स AFP से भी)
 

ये Video भी देखें : 'रेवड़ी कल्चर' पर AAP और बीजेपी आमने-सामने

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article